भारत की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपने सबसे प्रसिद्ध और बेस्ट सेलिंग वाला बाइक पल्सर सीरीज के दो नए धमाकेदार वेरिएंट को घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जो की Pulsar NS160 और Pulsar NS200 होने वाला है।
कंपनी ने इस नए वेरिएंटको को बिल्कुल नए अवतार और फीचर्स में बदलाव कर इसे भारतीय बाजारों में उतारा है जो पुराने मॉडल के मुकाबले और भी अधिक बेहतर होगा। आईए जानते हैं कंपनी के इस नई बाइक में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे और कितनी होगी इसकी कीमत।
क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा
बजाज ऑटो के पुराने पल्सर बाइक के मुकाबले दो नए वेरिएंट के बदलाव पर नजर डालें तो दोनों ही बाइक्स में नए LED हेडलाइट सेटअप दिए हैं जो देखने में बिल्कुल पहले वाले हेडलाइंस की तरह ही नजर आते हैं पर इस में बदलाव के तौर पर थंडर-शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट़्स (DRL’s) दिए गए हैं। बाइक्स के लुक के मामले में भी अधिक चेंज देखने को नहीं मिलेगा पुराने पल्सर के मुकाबले थोड़ा बहुत चेंज कंपनी के द्वारा नए मॉडल में किए जाएंगे।
नई पल्सर की पावर और परफॉर्मेंस
आपको बता दे कि दोनों ही बाइक के इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है पुराने मॉडल की तरह ही NS 160 में भी कंपनी ने 160 सीसी का इंजन दिया है जो कि,17.03 बीएचपी की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही NS 200 में भी कंपनी ने 199 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन का ही इस्तेमाल किया है जो 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बजाज के दो नए वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो दोनों ही बाइक्स में नए डिजिटल डिसप्ले के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, आरपीएम मीटर, फ्यूल लेवल के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है। आपको बता दे की NS 160 और NS 200 दोनों ही मॉडल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी कॉल या मैसेज नोटिफिकेशन की भी सुविधा मिलती है।
बजाज एनएस सीरीज बाइक्स में सुपीरियर हैंडलिंग के लिए अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स दिया गया है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस, बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है। दोनों ही मॉडल के बाइक्स में कंपनी ने 17 इंच का व्हील दिया हैं।
NS160 और NS200 की कीमत
कीमत की बात करें तो एडवांस्ड फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैश Pulsar NS160 की शुरुआती कीमत 1.46 लाख रुपये है जब की Pulsar NS200 की कीमत 1.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हैं।