इस वर्ष लांच होंगे 5 नए टू-व्हीलर, सबका है बेसब्री से इंतज़ार

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Upcoming Two Wheelers January 2024 : भारतीय लोगों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और नॉर्मल टू-व्हीलर्स की बहुत डिमांड है। साल 2024 में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में तगड़ा बूम देखने को मिल सकता है। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां 2024 में अपने कई टू-व्हीलर्स लॉन्च करेगी वहीं पेट्रोल से चलने वाले नए टू-व्हीलर्स भी लॉन्च होंगे। आज हम यहां बात करने वाले हैं साल 2024 के पहले महीने में जनवरी में लॉन्च होने वाले संभावित टू-व्हीलर्स की.

Sl.No. Name
1.Honda Activa Electric
2.Royal Enfield Shotgun 650
3.Husqvarna Svartpilen 401
4.Hero 400cc Bike
5.Ather 450 Apex

Honda Activa Electric

Honda Activa Electric
Honda Activa Electric

देश में सबसे ज्यादा चलाए जाने वाले टू-व्हीलर्स में से एक है होंडा एक्टिवा और अब एक्टिवा खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि कंपनी 9 जनवरी 2024 को 6th जनरेशन के मॉडल पर आधारित एक्टिवा के इलेक्ट्रिक एडिशन को पेश कर सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह जनवरी माह में लॉन्च हो सकती है।

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

भारत के युवाओं में सबसे पॉपुलर रॉयल एनफील्ड अपना नया मॉडल रॉयल एनफील्ड शॉटगन जनवरी में भारत में लॉन्च कर सकती है। कुछ हफ्ते पहले इसे अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है और जल्दी ही यह भारतीय सड़कों पर भी देखी जा सकती है। इसमें सुपर मेट्योर 650 क्रूजर की तुलना में छोटे पहिए और नया सबफ्रेम शामिल किया गया है। भारत में इसकी प्राइस लगभग 3.3 से 3.4 लाख (एक्स शोरूम प्राइस) तक हो सकती है।

Husqvarna Svartpilen 401

svartpilen 401 right side view 3
Husqvarna Svartpilen 401

यह बाइक यूथ के बीच काफी धूम मचा सकती है। इसी महीने इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना है, इसी के साथ यह ग्लोबल डेब्यू भी कर सकती है। Svartpilen 401 राइड-बाय-वायर है और इसमें भारत की पॉपुलर KTM की न्यू जनरेशन के स्ट्रीटफाइटर से कई राइड मोड भी लिए गए हैं। इसमें 399cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है जो कि 45bhp की पावर और 39Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

Hero 400cc Bike

download
Hero 400cc Bike

कयास लगाए जा रहे हैं कि हीरो की मोस्ट अवेटेड 440 सीसी बाइक 22 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च हो सकती है। ये बाइक जानी-मानी हार्ले-डेविडसन X440 पर बेस्ड होगी। इसमें समान एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत एयर और ऑयल कूल्ड इंजन वाले X440 से कम हो सकती है।

Ather 450 Apex

Ather 450 Apex
Ather 450 Apex

बेंगलुरु बेस्ड EV निर्माता कंपनी Ather Energy ने 6 जनवरी को अपने खास स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी ने अपनी दसवीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च किया है। यह अपने सेगमेंट का सबसे तेज स्कूटर है, इसमें एक Wrap+ मोड भी दिया गया है जिसे ऑन करने के बाद यह स्कूटर महज 2.9 सेकंड में ही 0-40kmph की स्पीड पकड़ लेगा। साथ ही फुल चार्ज होने पर यह 157 किलोमीटर की रेंज देगा। कंपनी ने इसकी कीमत 1.89 लाख(एक्स शोरूम प्राइस) रखी है।

Also Read:

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment