अगर बात करें मारुति सुजुकी की कारों की तो Ertiga सबसे ट्रेंड में है ये भारत में तो अपना परचम फैला रही है पर साथ-ही-साथ दक्षिणी एशियाई देशों में भी लोग इसे काफी पसंद करते है. अभी इंडोनेशिया में हाल ही सुजुकी ने नई Ertiga Cruise को लॉन्च किया है. इसमें कई बदलाव लाये गए है साथ-ही-साथ इसमें फीचर को काफी अपडेट किया गया है आइये जानते है इस गाडी से जुड़े फीचर और कीमत के बारे में :
कहाँ और कब हुई कार लॉन्च :
सुजुकी के द्वारा इंडोनेशिया के जकार्ता में IIMS 2024 (इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो) के दौरान Ertiga का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया. अगर बात करें इसकी कीमतों की तो सूत्रों के अनुसार इस मॉडल की कीमत भारतीय मॉडल की तुलना में अधिक है. यही नहीं कंपनी ने भारत में निर्मित 5-डोर Jimny को भी इसमें कवर किया है.
जानिए क्या है इसकी कीमत:
सुजुकी इंडोमोबिल की ओर से Ertiga Cruise को 288 मिलियन IDR की शुरुआती कीमत पर इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. यह कीमत मात्र इंडोनेशिया के लिए है पर भारतीय रुपयों में यह कीमत 15.3 लाख रुपये है. इसके आटोमेटिक वेरियंट की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है.
इन कलर्स में है मौजूद :
अगर बात करें Ertiga के Cruise हाइब्रिड मॉडल की तो यह दो रंग में है जो पर्ल व्हाइट + कूल ब्लैक कलर और कूल ब्लैक डुअल टोन होगा. अगर बात करें ब्लैक कलर की तो इसकी कीमत ज्यादा होने की सम्भावना है. क्योंकि यह लुक वाइज काफी यूनिक होगा.
बैटरी है बहुत पॉवरफुल :
इस Ertiga Cruise हाइब्रिड में आपको 10ah की बड़ी बैटरी मिलेगी, बड़ी बैटरी होने से इसकी माइलेज भी काफी बढ़िया मिलेगी. यही नहीं Ertiga Cruise में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है यह 104 ps की पावर और 138 nm का टॉर्क जनरेट करेगा. यह दावा भी किया जा रहा है की Ertiga Cruise 20 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज प्रदान करेगी.
अगर बात करें इस कार की तो इसमें आपको स्पोर्टी लुक दिया गया है, ऐसे भी कयास लगाये जा रहे है की इसी लुक में जल्द इंडिया में भी कार लॉन्च की जाएगी.