एक वक्त था जाब मार्केट में हंक की बाइक बहुत ही चर्चा में रहती थी लेकिन धीरे-धीरे बिक्री काम होने के साथ ही इसे बंद कर दिया गया, लेकिन अभी जानकारी मिल रही है की हीरो हंक को फी से लॉन्च किया जा सकता है। पर इस बार हंक को पहले से बेहतर और अपडेटेड बनाया जाएगा। इसमें कुछ नए फीचर और टेक्नॉलजी भी ऐड की जाएगी।
हीरो हंक बाइक का खतरनाक और जबरदस्त लुक:
अगर हीरो हंक बाइक के लुक की बात करें तो NEW Hero Hunk New Model बाइक में 13 LITER का फ्यूल टैंक दिया गया है। मीडिया में भी इस बाइक की कई सारी क्वालिटी के ऊपर आर्टिकल लिखे जा चुके है। अगर बात करें हीरो हंक के डिजाइन की तो इसका डिजाइन बहुत ही यूनिक है। इस बार भी इसके डिजाइन को बहुत ही अलग और सुपर रखा जाएगा।
हीरो हंक बाइक के जबरदस्त फीचर :
फीचर्स की बात करें तो Hero Hunk में नेविगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, ड्यूल चैनल ABS के साथ डिजिटल स्पीड मीटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और कई आधुनिक टेक्नोलॉजी का समावेश भी किया गया है।
बाइक में मिलेगा सालिड इंजन:
अगर Hero Hunk के सालिड इंजन बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको पॉवरफुल इंजन दिया गया है जो 149CC का BS6 इंजन है। यह इंजन 8500RPM पर 15BHP का पावर उत्पन्न करेगा। इसके अलावा इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिया गया है। जो इंजन को कूलेड सिस्टम पर काम करवाएगा।
Hero Hunk की बढ़िया माइलेज :
Hero Hunk की पुरानी बाइक की माइलेज 55 km प्रति लीटर तक थी। लेकिन अब टेक्नोलॉजी के साथ इस नई बाइक में 60 से 65 KM प्रति लीटर का माइलेज दिया जाएगा।
Hero Hunk की कीमत:
अगर बात करें हीरो हंक की कीमत की तो अन्य बाइकों की तरह इसकी कीमत 3 से 4 लाख के बीच होने की संभवना है ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है की इसकी कीमत पहले की तुलना में अधिक होगी।