इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन-ब-दिन बाजार में बढ़ रही है, कई सारी नई ईवी स्टार्टअप कंपनियां इसी बात का फायदा उठाते हुए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारत में लॉन्च कर रही हैं। अगर आप मार्केट में इवी खरीदने जाएंगें तो आपको कई सारी इलेक्ट्रिक गाड़िया देखने को मिल जाएगी जिनके फीचर्स और लुक जबरदस्त होंगें यही नहीं यह कंपनियां दमदार बैटरी पैक और जबरदस्त रेंज प्रदान करती हैं।
अभी हाल ही में BattRE की ओर से Storie E-Scooter मार्केट में लॉन्च किया गया है इस स्कूटर के लिए कंपनी कि ओर से काफी अपडेटेड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं इसमें काफी बढ़िया रेंज उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते है इससे जुड़े कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में :
BattRE Storie E-Scooter के फीचर्स :
अगर बात करें BattRE Storie E-Scooter की तो इसमें 3.1kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह गाड़ी फुल चार्ज होने पर 132 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस गाड़ी में आपको 62 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड दिया गया है।
BattRE Storie E-Scooter में दिए गए है कई कलर ऑप्शन :
BattRE Storie E-Scooter की बात करें तो इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन दिए गए है: पर्ल व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, कैन्डी रेड, ऑक्सफोर्ड ब्लू,आइस ब्लू, एक्रू येलो, स्टॉर्मी ग्रे आदि।
फीचर है जबरदस्त :
इस स्कूटर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा दी गयी है। जिसके द्वारा ड्राइवर आस-पास के चार्जिंग स्टेशनों का पता लगा सकते है।
BattRE Storie E-Scooter कीमत :
BattRE Storie E-Scooter स्कूटर का वजन 105 किलो है। इस स्कूटर में आपको 3 राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे। यह स्कूटर की 250 किलोग्राम का भार उठाने में सक्षम है। तो रोजमर्रा के कार्यों के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एकदम परफेक्ट चॉइस है। अगर BattRE Storie E-Scooter की कीमत की बात करें तो कंपनी कि ओर से बाजार में इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,17,357 रुपये पेश की गयी है।
यह स्कूटर लेडीज के लिए भी एकदम परफेक्ट है क्योंकि इसका वजन बहुत कम और बजट फ़्रेंडली है। तो अगर आप भी अपने घर किसी महिला को यह स्कूटर गिफ्ट करना चाहते है तो यह एकदम परफेक्ट चॉइस है।