ऑटोमोबाइल मार्केट में Tata की गाड़ी अपने लुक और फीचर को लेकर लोकप्रिय रहती है। एक समय था जब Tata की sumo कार की बहुत डिमांड थी। पर जैसे जैसे मार्केट में और लग्जरी कार लॉन्च होने लगी वैसे ही टाटा ने सूमो का प्रोडक्शन बंद कर दिया। पर अब वक्त को बदलते देखते हुए अब एक बार फिर Tata ने अपनी Sumo को अपडेट करते हुए Tata Sumo Gold Ex को एक एडवांस फीचर्स और अपडेटेड मॉडेल के साथ मार्केट में लॉन्च किया है, आइए जानते है Tata Sumo Gold Ex के बारे में विवरण से :
Tata Sumo Gold Ex के फीचर है बहुत बढ़िया :
Tata Sumo Gold Ex के अपडेटेड फीचर्स के बारे में विवरण से जाने तो इस कार में दमदार और अपडेटेड फीचर्स दिए गए है। अगर बात करें Tata Sumo Gold Ex की तो इस कार में डिजिटल स्पीड मीटर, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, गियर नॉब, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, ऑटो एसी, लेदर स्टीयरिंग व्हील जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए है।
Tata Sumo Gold Ex का इंजन है बहुत पावरफुल :
अगर बात करे Tata Sumo Gold Ex की तो इस गाड़ी में थ्री-सिलेंडर वाला 2.0 -लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है, यह इंजन 84bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यहाँ तक की इस कार के इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है।
Tata Sumo Gold Ex का माइलेज है बहुत ही जबरदस्त :
अगर बात करें Tata Sumo Gold Ex के पावरफुल इंजन की तो इसमें आपको 2956 cc का पावरफुल इंजन है जो 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Tata Sumo Gold Ex की एक्स शोरूम कीमत :
अगर बात करें Tata Sumo Gold Ex की कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.81 लाख रुपए है. यह इस गाड़ी की शुरूआती कीमत है। अगर आप भी कम कीमत पर बढ़िया फीचर और लुक वाली गाड़ी की तलाश में है तो यह एकदम सही ऑप्शन है। यही नहीं टाटा की सूमो कार इतने कम दाम में मिलन नामुमकिन है। तो आप भी आज ही इस गाड़ी को बुक करें और घर ले आए।