Maruti की Baleno ऐसी कार है जो मिडिल क्लास से लेकर हाई क्लास हर किसी की पहली पसंद है. मारुति की यह कार बाजार में जमकर धूम मचा रही है। अगर बात करें Maruti Baleno की तो इसका डिजाइन, फीचर्स, इंजन और कीमत सभी मामलों में सभी गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर देता है। अगर आप भी एकदम प्रीमियम और जबरदस्त हैचबैक गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे है तो Baleno आपके लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन है जानिए कैसे ?
Maruti Baleno का प्रीमियम डिजाइन :
Maruti Baleno की बात करें तो यह प्रीमियम प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस baleno में आपको ग्रिल, हेडलाइट्स और टेल लाइट्स दिए गए हैं। अगर देखा जाए तो मारुति baleno में कई बढ़िया और प्रीमियम चेंजेस देखने को मिल सकते है जो इसको पहले से अपडेटेड बनती है।
Maruti Baleno के अपडेटेड फीचर :
Maruti Baleno के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई नए फीचर भी दिए गए है जो क्रमश: इस प्रकार है : सेगमेंट-फर्स्ट हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, फास्ट-चार्जिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, रियर AC वेंट, हिल होल्ड असिस्ट आदि।
Maruti Baleno का सुपर इंजन :
अगर बात करें Maruti Baleno के इंजन की तो इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन में आपको डुअल VVT और डुअलजेट तकनीक दी गयी है। यह इंजन 90 हॉर्सपावर का सुपरपावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल इंजन या 5-स्पीड ऑटो-गियर-शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन डिया गया है।
Maruti Baleno की कीमत कम और फीचर बढ़िया :
Maruti Baleno ऐसी कार है जो मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपए के बीच है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक Baleno है।
लॉन्च होने के बाद ही 6 वर्षों के भीतर इस गाड़ी की 10 लाख यूनिट्स बेची गयी है। Maruti की Baleno का सीधा मुकाबला Altroz, Jazz, i20 से है। यह गाड़ी आपको मुख्य रूप से 3 कलर ऑप्शन में मिलती है जिसमें रॉयल ब्लू कलर सबसे अधिक ट्रेंडिंग में है।