अभी के समय में पेट्रोल की महंगी कीमत को देखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ गया है, ऐसे में महिंद्रा ने भी अपनी पोपुलर कार थार को ev फोर्मेट में लांच करने का फैसला लिया है। महिन्द्रा (Mahindra) की कार अपने कई टॉप क्लास मॉडल के लिए जानी जाती है। इसकी कई एसयूवी (SUV) और थार (Thar) मार्केट में छाई रहती है।
महिंद्रा (Mahindra) को रॉयल लग्जरी कार और एसयूवी (SUV) का प्रोडक्शन करने वाली ब्रांड की श्रेणी में शुमार किया जाता है। महिन्द्रा (Mahindra) की थार सभी की पहली पसंद मानी जाती है और युवाओं के बीच तो इसके बहुत चर्चे रहते है। अभी महिंद्रा (Mahindra) इसी चर्चित गाड़ी थार को इलेक्ट्रिक वर्जन Thar.E के रुप में लॉन्च करने को तैयार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह थार काफी बदलाव के साथ अपडेटेड रूप में मिलेगी, यही नहीं इसके इंटीरियर में भी बहुत बदलाव किए गए है जो इस प्रकार है:
फ्रन्ट और बैक लुक है बहुत बढ़िया :
अपकमिंग थार ev (Thar.E) में व्हील आर्य, अलाय व्हील का ऑप्शन दिया गया है। इसके बोनट और आगे के हिस्सों को भी बहुत अच्छे से अपग्रेड किया गया है। इस इलेक्ट्रिक थार (Thar.E) में led drl, फ्लैट रुफ़ दिया गया है जिससे आगे के व्हील्स बहुत ही अलग और अपडेटेड दिख रहे हैं। गाड़ी के पीछे की ओर led टेललैंप्स, ब्लैक-आउट प्रोफ़ाइल और रियर टेलगेट इंटीग्रेटेड स्पेयर व्हील भी दिया गया है।
चार्जिंग कपैसिटी, रेंज और इंजन है बहुत पावरफुल :
हालांकि कंपनी की ओर से थार ev (Thar.E) की रेंज को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है पर ऐसे कयास लगाए जा रहे है की यह थार एक बार चार्ज होने पर 400 किमी से अधिक रेंज तक चल सकती है। इस थार में आपको बहुत ही बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा। यही नहीं अब कंपनी की ओर से 2024 के अंत तक फेसलिफटेड xuv300, 5 डोर थार और xuv e8 को मार्केट में लॉन्च करने का प्लान कर रही है।
कीमत नॉर्मल थार से होगी थोड़ी-सी ज्यादा :
अगर बात करें थार ev (Thar.E) की तो इसकी कीमत लगभग 25 लाख से 30 लाख के बीच होने की संभावना है। जो नॉर्मल थार की तुलना में थोड़ी अधिक है पर फीचर के मामले में नॉर्मल थार से अपडेटेड है।