Royal Enfield काफी पोपुलर है. इसकी बाइक युवाओं को बहुत पसंद आती है ऐसे में अभी हाल ही में Royal Enfield की ओर से Scrambler 650 तथा Classic 650 बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इन दोनों बाइक्स में आपको अपडेटेड और यूनिक फीचर देखने को मिलेंगें, यह दोनो ही बाइक्स युवाओं को बहुत पसंद आती है। साथ ही आज ही हम इन बाइक्स की कीमत के बारे में भी बात करेंगें :
Royal Enfield Scrambler 650 के फीचर और लुक :
सबसे पहले हम बात करेंगें Royal Enfield Scrambler 650 की, Royal Enfield Scrambler 650 का डिजाइन रोडस्टर बाइक जैसा लगेगा। इस बाइक में LED यूनिट राउंड हैडलाइट के साथ टियर ड्रॉप टैंक मिलता है. इस बाइक में सिंगल सीट दी गयी है और स्प्लिट सीट का ऑप्शन भी दिया गया है जो इसे इसे यूनिक बनाता हैं.
आइये जानते है इसके फीचर :
Royal Enfield Scrambler 650 बिके के फ्रंट में Inverted Forks दिए गए है और यही नहीं इसमें रियर में ट्विन शॉक अब्जार्बर दिया गया है. इस बाइक में 19/17 इंच के स्पोक व्हील्स दिए गए है जिनसे इनकी स्पीड सुपरहिट होगी. इस बाइक में ४ इंच का tft इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें ब्लूटूथ और गूगल मैप्स जैसे सिस्टम दिए गए है. इसमें रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 बैक की तरह ही सर्कुलर टेल लाइट दिया गया है.
Royal Enfield Classic 650 के फीचर और लुक :
अगर हम Royal Enfield Classic 650 बाइक की बात करें तो यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के समान लगती है.इसमें हेडलाइट और बल्ब इंडिकेटर दोनों दिए गए हैं। लुक के मामले में यह पहले की रॉयल एनफील्ड के समान ही है.
दोनों बाइक के इंजन है जबरदस्त :
अगर हम इन दोनों बाइक्स के पावर इंजन की बात करें तो दोनों ही बाइक 648 cc के एयर तथा ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन के वेरियंट में मिलेगी यह दोनों बाइक 47 PS की पावर तथा 52.3 NM का टॉर्क उत्पन्न करेगा।
कब होगी लॉन्च यह गाड़ी और क्या है इसकी कीमत :
सूत्रों के अनुसार Scrambler 650 तथा Classic 650 बाइक्स को 2024 के अंत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों बाइक की कीमत 3.5 लाख तथा 3.5 होगी।
यह भी पढ़ें: