जापान की दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने अमेरिकी मार्केट में हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली नई सियार भी पेश की है। यह पहले कर होने वाली है जो हाइड्रोजन के साथ-साथ बैटरी पर भी चलेगी। होंडा नीचे कर का नाम 2025 Honda CR-V रखा है। आपको बता दे कि यह अमेरिका का पहला प्रोडक्शन प्लगइन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसे Homda और General Motors ने मिलकर बनाया है।
हाइड्रोजन से चलने वाली इस कार में एक बार फ्यूल भरने पर 434 किलोमीटर से भी ज्यादा की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। जब की बैटरी की मदद से यह कर 47 किलोमीटर तक आसानी से चलाई जा सकती है। आपको बता दे की कंपनी इस साल के अंदर ही कैलिफोर्निया में कार लीज के लिए उपलब्ध कराएगी। आई इस हाइड्रोजन से चलने वाले कर के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
2025 Honda CR-V e: FCEV के दमदार फीचर्स
होंडा ने इस कार को फ्यूचर स्टिक बनाने के लिए कई फीचर से लैस किया है, जैसे की फ्रंट में लो अपराइट ग्रिल डिजाइन और लॉन्ग हुड है जो इस कार को एग्रेसिवली लुक देता है। कंपनी इस कार को फुली लोडेड टूरिंग वेरिएंट में उपलब्ध कराएगी। साथ ही इसमें 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.2 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Android Auto कनेक्टिविटी के साथ-साथ वायरलेस Apple CarPlay जैसे फीचर्स देती है।
वही 2025 Honda CR-V e:FCEV के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पावर एडजेस्टेबल हीटेड फ्रंट सीट्स, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, पार्किंग सेंसर के साथ-साथ 12 स्पीकर वाला बेस का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलता है।
2025 Honda CR-V e:FCEV की बैटरी और पावर
होंडा की इस हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक से चलने वाली 2025 Honda CR-V e:FCEV में 17.7 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 174 bhp की पावर और 310 Nm का टॉर्क देने वाले सिंगल मोटर से जुड़ी है। यह फ्यूल सेल मॉडल 93.2 kW पावर आउटपुट देता है। कंपनी ने इस दमदार कार में Noraml, Eco, Sport और Snow जैसी चार ड्राइविंग मोद भी दिए हैं।
लुक के मामले में भी इस कार को कंपनी के तरफ से स्पोर्टी लुक रखा गया है कार के एक्सटीरियर डिजाइन A पिलर के आगे नई बॉडी पैनल और लिफ्टगेट, रियर के साथ-साथ बड़े 18 इंच के एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह SUV का यूनिक डिजाइन उभर कर आता है जो देखने में काफी शानदार होने वाला है।