हरियर, क्रिएटर, सफारी जैसे 8 कारों को मिलेगा इलेक्ट्रिक अवतार

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

देश भर में आज के समय में इलेक्ट्रिक कारों की मांग काफी तेजी के साथ बढ़ रही है क्योंकि यह हमारे वातावरण के लिए भी काफी सुरक्षित है जिस वजह से सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। यही कारण है कि पिछले साल इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुल 81,870 यूनिट कार की बिक्री हुई थी।

अभी के समय में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के मामले में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे अधिक है और बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के मांग को देखते हुए आज हर कंपनियां इस सेगमेंट में नई-नई इलेक्ट्रिक कर को उतारने की तैयारी कर रही हैं। आज हम आपको टॉप 8 इलेक्ट्रिक करो के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

8 upcoming electric cars
8 upcoming electric cars

1. महिंद्रा XUV300 EV

महिंद्रा के xuv300 की पापुलैरिटी को देखते हुए अब कंपनी xuv300 पर आधारित टीवी टेस्ट कर दें की योजना बना रही है जिसको कंपनी XUV 400 के नीचे ही रखेगी। आपको बता दे कि इसमें 35 kWh की बैट्री पैक का उपयोग किया जाएगा हालांकि इसकी रेंज और मोटर तथा अन्य जानकारी अभी तक कंपनी के द्वारा सामने नहीं आया है। परंतु यह इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में आने के बाद टाटा नेक्सों को पूर्ण रूप से टक्कर देने में सक्षम होगा।

2. टाटा हरियर EV

टाटा अपने सबसे पसंदीदा SUV टाटा हैरियर को अब EV वजन में भारतीय बाजार में इसी साल लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दे की टाटा हैरियर EV में 500 किलोमीटर की रेंज होने की उम्मीद की जा रही है जबकि इसी संस्करण में दी गई सुविधाओं के आधार पर उम्मीद किया जा रहा है कि इसमें 12.3 इंच की टच स्क्रीन, इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बहुत से दमदार फीचर्स होने वाला है।

3. टाटा अल्ट्रोज EV

टाटा अपने अल्ट्रोज मॉडल को EV मॉडल में भारतीय बाजार में पेश करने वाली है जिसकी कीमत 15 लख रुपए एक्स शोरूम होने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी ने इसमें 30 kWh और 40.5 kWh बैटरी पैक को शामिल किया है। कंपनी ने नेक्सों EV की तरह लंबी दूरी के विकल्पों के रूप में इस इलेक्ट्रिक कर को पेश करेगी जिसमें आपको डीसी फास्ट चार्जर समेत कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

4. हुंडई क्रेटा EV

हुंडई क्रेटा जल्दी हुंडई क्रेटा EV मॉडल को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है जिसकी बैटरी या चार्जर की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। परंतु उम्मीद किया जा रहा है की मोटर का आउटपुट लगभग 150 bhp होगा और सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 400 से 450 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसमें सारे डिजिटल कनेक्टिविटी और अन्य इलेक्ट्रिक कारों की अपेक्षा कई फीचर्स भी देखने को मिलेगा।

5. होंडा एलिवेट EV

कंपनी ने वर्ष 2030 तक भारत में पांच नई एसयूवी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें कंपनी 2025 के अंत तक या 2026 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कर को पेस करने जा रही है। उम्मीद किया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कर में 400 से लेकर 500 किलोमीटर के बीच में ड्राइविंग रंगे हो सकती है जबकि पावरफुल मोटर और कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल सकता है।

6. टाटा सफारी EV

टाटा कंपनी की सबसे फेमस एसयूवी में से एक टाटा सफारी है जिसे अब कंपनी इलेक्ट्रिक वर्जन में भी भारतीय बाजार में पेश करने की पूरी तैयारी में है। हालांकि कंपनी के तरफ से अभी तक नई टाटा सफारी EV की विशिष्ट विवरण अज्ञात है। परंतु उम्मीद किया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कर में पावरफुल मोटर बड़ी बैट्री पैक और 500 किलोमीटर से भी अधिक की रेंज ही सकती हैं। इसके अलावा यह कर देखने में भी काफी शानदार होगी और इसमें अन्य कारों की तुलना में काफी नए-नए फीचर्स भी मिलने वाला है।

7. रेनो क्विड EV

दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक नई इलेक्ट्रिक कर Kwid EV को पेश करने वाली है जिसकी कीमत लगभग 10 लख रुपए (एक्स शोरूम) होने की उम्मीद की जा रही है। इसमें कंपनी ने 26.8 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल करेगी। आपको बता दे की कंपनी इसे पहले से ही यूरोप और चीन के कुछ हिस्सों में बेच भी रही है। यूरोपीय संस्करण के आधार पर कंपनी ने इसमें 44 Hp की पावर और 125 Nm का टॉर्क पैदा करता है जिस कारण उम्मीद किया जा रहा है कि भारत मैं भी इस कर को समान रूप से पेश किया जाएगा।

8. हुंडई एक्स्टर EV

हुंडई कंपनी अपने एक्स्ट्रा EV को 10 लख रुपए में भारतीय बाजार में पेश करने वाली है इसमें 40 kWh की बैट्री पैक होने का उम्मीद किया जा रहा है जिसमें 50 Kw डीसी फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। जबकि कार की ड्राइविंग रेंज 300 से 350 किलोमीटर होने वाली है। अन्य इलेक्ट्रिक कार की तरह ही इसमें भी कई प्रकार के फीचर्स दिए जाएंगे जो इस सेगमेंट में कार को काफी शानदार बनती है।

Abhi Raj: A passionate content writter with over 2 year experience in Auto Sector. He brings his expertise and skill set to the auto section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for Ecovahan.in - Contact: ecovahan@gmail.com

Leave a Comment