साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में आज के समय में एक से बढ़कर एक फ्यूचर स्टिक कार को उतारा है जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। आपको बता दे की आज के समय में यह कंपनी 200 से भी अधिक देशों में मौजूद है.
यह कंपनी आज के समय में भारत के लोगों के हिसाब से अलग-अलग कीमत में अलग-अलग प्रकार की गाड़ियों को लॉन्च करती आ रही है। कंपनी के बहुत से SUV भी भारतीय सड़कों पर दौड़ती आसानी से नजर आ जाती है।
आज के समय में भारत के अंदर हुंडई की अलग ही पहचान बनी है और हाल ही में देश में हुंडई की Alcazar इस वक्त बहुत ही चर्चा में है। आपको बता दे दोस्तों Alcazar एक कंपैक्ट क्रॉसओवर SUV है जो की तीन रो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है। इस कार में आपको कंपनी के तरफ से बहुत से दमदार फीचर्स पावरफुल इंजन और बहुत कुछ देखने को मिलता है। आज हम इसी कार पर विस्तार रूप से चर्चा करने वाले हैं
Hyundai Alcazar की किफायती कीमत
सबसे पहले हुंडई के तरफ से आने वाले Hyundai Alcazar जो की एक प्रीमियम SUV है इसके कीमत के बारे में ही जान लेते हैं। आपको बता दे की कंपनी भारतीय बाजार में कम कीमत पर अपने ग्राहकों को ग्रैंड लाइफ देने वाली कार पेश करती है। इस कार में आपको स्पेशल और लग्जरियस केबिन भी देखने को मिल जाता है।
आज के समय में भारत के अंदर यह कार मात्र 16.77 लख रुपए एक्सेस शोरूम से शुरू हो जाती है, जिसकी टॉप वेरिएंट 21.28 लख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। आईए जानते हैं कि इस कीमत में इस कार के भीतर हमें क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Hyundai Alcazar में मिलेगी आकर्षक डिजाइन
लंबाई के मामले में हुंडई का यह Alcazar 2760 mm लंबी है जिसके चलते कार के भीतर आपको काफी अच्छा स्पेस और कंफर्ट केविन देखने को मिल जाता है। यह एक सेवन सीटर SUV कार है जिसमें 7 लोग बड़े ही आसानी के साथ बैठकर यात्रा कर सकते हैं।
इस कार में आपको एक बेहतरीन फ्रंट ग्रिल लोगों के साथ देखने को मिल जाती है। कार के आगे मस्कुलर बोनट, सिल्क LED हेडलैंप क्लस्टर, क्रोम की फिनिशिंग विंडो लाइन और कंपनी ने इसमें बहुत से छोटे बड़े आकर्षक डिजाइन गोभी शामिल किया है।
Hyundai Alcazar में मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
आपको बता दे की हुंडई कंपनी ने इस कर को भारत के अंदर कर पॉवरट्रेन के विकल्प में पेश किया है जिसमें 2 लीटर पेट्रोल Mpi, 1.5 लीटर डीजल CRDi, 1.5 लीटर पेट्रोल DCT और 1.5 लीटर डीजल AT शामिल है।
इन चारों ही वेरिएंट में अलग-अलग बीएचपी की पावर और अलग-अलग एनएम का टॉक मिलती है जिसके साथ गाड़ी की परफॉर्मेंस काफी हद तक बढ़िया है। और चारों ही पॉवरट्रेन काफी पावरफुल है जो परफॉर्मेंस के मामले में इस गाड़ी को अव्वल दर्जा देती है।
Also Read: