चार पहिया वाहन के विंडशील्ड में दरार परने के चलते आज हर कार मलिक परेशान है यदि इसे सही समय पर ठीक ना करवाया जाए तो आगे चलकर गाड़ी के मालिक को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक कि इससे सड़क हादसा भी हो सकता है।
वैसे तो कार के विंडशील्ड पर दरार पढ़ने के बहुत से कारण है और आज हम इन्हीं में से चार ऐसे कारण आपको बताने वाले हैं जिससे अक्सर कार के विंडशील्ड पर दरार आती है। और यदि इस समस्या से आप बचाना चाहते हैं तो हम आपको एक देसी जुगाड़ भी बताएंगे जिससे आप इसे फिक्स कर सकते हैं।
1. खराब सड़कें
यदि आप ऐसे रास्ते पर हैं जहां पर सड़क काफी उभर खबर है तो ऐसे सड़कों पर आपको हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए और हमेशा कार की स्पीड को स्लो रखनी चाहिए। क्योंकि ऐसे रास्तों पर कंकर पत्थर आपके विंडशील्ड में लगकर उसे डैमेज कर सकती है। इसके अलावा सामने वाली कारों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।गुणवत्ता
2. विंडशील्ड शीशे की
विंडशील्ड पर दरार आने का एक बड़ा कारण शीशे की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है। यदि वाहन चालक ने लो क्वालिटी के विंडशील्ड को अपने गाड़ी में लगवाया है ऐसे में इसके टूटने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। जो के हल्की चोट से भी विंडशील्ड पर दरार आ सकती है।
3. विंडशील्ड की गलत फिटिंग
विंडशील्ड टूटने या फिर उसमें दरार पड़ने का एक और कारण है विंडशील्ड सही से फिट ना होना। हालांकि यह बहुत कम बार ही देखा जाता है पर कई बार ऐसा होता है कि फ्रेम का आकार शीशे की आकार से फिट नहीं होता हैं, जिस वजह से ढीला होने के चलते विंडशील्ड पर दरार या फिर इसके टूटने की चिंता बनी रहती है।
4. सूर्य की रोशनी
गर्मियों के दिनों में तेज धूप होने के चलते भी गाड़ी के विंडशील्ड में दरार पड़ने का खतरा बना रहता है ऐसे में गर्मियों के दिनों में ड्राइविंग करने के दौरान गाड़ी को छाव में खड़ा करें जिससे विंडशील्ड के साथ-साथ गाड़ी के कलर पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।
विंडशील्ड फिक्स करने का देसी जुगाड़
यदि आपके भी गाड़ी के विंडशील्ड पर दरार आ चुके हैं तो इसे आप एक देसी जुगाड़ की सहायता से फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक क्लियर नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना होगा क्लियर नेल पॉलिश एक सुपर गोलू की तरह ही काम करती है।
इसे आपको अपने विंडशील्ड के अंदर और बाहर दोनों तरफ सफिशिएंट क्वांटिटी में लगा दें। पर लगाने से पहले दरार में घुसी धूल और गंदगी को साफ कर लें, हालांकि यह एक टेंपरेरी उपाय है। इसीलिए जब भी संभव हो अपनी विंडशील्ड को फिक्स जरूर कर लें।