Kia ने लॉन्च किया 770 Km रेंज वाला Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 18 मिनट में होगी चार्ज

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी किया ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू करवाने जा रही है। कंपनी ने इसे बेहद आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक के साथ काफी बड़ा रेंज भी ग्राहकों को ऑफर किया है। कंपनी के द्वारा सजा की गई जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल से एक बार फिर से इस कार की बुकिंग शुरू किया जाएगा।

इस इलेक्ट्रिक कार को 44 शहरों में उपलब्ध करवाया है फीचर्स के मामले में इस इलेक्ट्रिक कार में बहुत से शानदार और दिग्गज फीचर्स देखने को मिलेगा। आई इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में हम पूरी बातें विस्तार रूप से जानते हैं।

Kia EV6 में है दमदार बैटरी पैक

अधिक रेंज प्रदान करने हेतु कंपनी ने किया ev6 इलेक्ट्रिक कर में 79.6 Kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक का उपयोग किया है। इस बैट्री पैक के साथ कंपनी ने इस कार को अधिक पावर प्रदान करने हेतु 4000 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर जोड़ा है। जो इस कार को 193 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है। इसमें लगी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 770 किलोमीटर तक की लंबी रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

Kia EV6 की पावर

कंपनी ने इस EV में दमदार पावर देने के लिए इस EV को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूल प्लेटफार्म (E-GMP) पर बेस्ट है। इस कार को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। सिंगल मोटर वाला RWD वर्जन 239 Bhp की पावर और 350 Nm का पिक टॉक जनरेट करता है। जबकि ड्यूल मोटर सेट वेरिएंट 325 Bhp की पावर और 605 Nm का पिक टॉक जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 50 W का फास्ट डीसी चार्जर भी दिया गया है।

Kia EV6 की फीचर्स

फीचर्स के मामले में तो यह कार अब्बल दर्जे में शामिल होता है। इसमें बहुत से नई-नई टेक्नोलॉजी को कंपनी द्वारा शामिल किया गया है। जो की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल में होनी आवश्यक है। उदाहरण के तौर पर इस कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलार्म, ट्यूबलेस टायर, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मेटल एलॉय व्हील, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, सनरूफ, कई प्रकार के सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर से यह कार पूरी तरह से लैस है।

Kia EV6 की कीमत

इतने दमदार पावर और कई प्रकार के टेक्नोलॉजी को देखते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत 60.95 लाख रुपए एक्स शोरूम मार्केट में पेश किया है। जबकि इस कर के टॉप मॉडल की कीमत लगभग 65.95 लख रुपए है।

Abhi Raj: A passionate content writter with over 2 year experience in Auto Sector. He brings his expertise and skill set to the auto section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for Ecovahan.in - Contact: [email protected]

1 thought on “Kia ने लॉन्च किया 770 Km रेंज वाला Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 18 मिनट में होगी चार्ज”

Leave a Comment