सिंगल चार्ज में 25 KM की रेंज, Xiaomi ने लॉन्च किया 4 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने सभी फीचर्स

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

दोस्तों दुनिया भर में Xiaomi एक स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इस कंपनी के बहुत से स्मार्टफोन दुनिया भर में बिकते हैं और लोगों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। Xiaomi ने कुछ समय पहले ही ऑटो सेक्टर में कदम रखते हुए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था। जिसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए थे और अपने कीमत और फीचर्स के लेकर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दुनिया भर में खूब प्रसिद्ध हुआ।

आपको बता दे की अब इसी लोकप्रियता को देखते हुए Xiaomi ने अपने electric Scooter 4 एलight का सेकंड जेनरेशन लॉन्च किया है। यह एक फोल्डिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें कंपनी ने पुराने मॉडल के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री कैपेसिटी को भी बढ़ा दिया है। चलिए आपको विस्तार रूप से Xiaomi के तरफ से आने, वाले इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड, कीमत फीचर्स तथा अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।

Xiaomi electric Scooter 4 Light 2nd Gen specification
Xiaomi electric Scooter 4 Light (2nd Gen) specification

Xiaomi electric Scooter 4 Light (2nd Gen) specification

अगर Xiaomi electric Scooter 4 Light (2nd Gen) के फीचर्स की ओर देखें तो कंपनी ने अपना फर्स्ट जेनरेशन साल 2023 में लॉन्च किया था इसके मुकाबले सेकंड जनरेशन में कुछ अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलता है इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले बैट्री कैपेसिटी को बढ़ाया गया है जिससे स्कूटर ज्यादा रेंज दे सके।

SpecificationDetails
NameHero Duet E-स्कूटर
रेंज25 किलोमीटर
बैट्री पैक9600 mAh
मोटर300 वॉट
कीमत449.99 यूरो

नए मॉडल में कंपनी 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी है इसके अलावा इसमें स्पीड के लिए तीन रीडिंग मोड भी दिए गए हैं। आपको बता दे कि इस छोटे से इलेक्ट्रिक स्कूटर में 300 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया हैं।

इसमें लगी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 25 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है। यह रेंज स्कूटर के पुराने मॉडल की तुलना में 25% अधिक है। अधिक रेंज देने के लिए स्कूटर में 9600 mAh बैट्री पैक को लगाया गया है। जिसे फुल चार्ज करने में तकरीबन 8 घंटे का समय लगता है।

Xiaomi electric Scooter 4 Light ब्रेकिंग सिस्टम

इस छोटू से इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने काफी शानदार ब्रेकिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया है ताकि यदि कोई छोटा बच्चा भी इस स्कूटर को चल रहा है तो उनसे इस गति में स्कूटर को आसानी से कंट्रोल कर सके। यही कारण इसमें एबीएस दम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। या 10 इंच के न्यूमेटिक टायर्स के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको इंटीग्रेटेड डिस्प्ले भी मिल जाता है जिस पर स्पीड और बैटरी लेवल को देखा जा सकता है।

आपको बता दे कि यह स्कूटर वजन में भी काफी हल्का है इस पूरे स्कूटर का टोटल वजन मात्र 16.2 किलोग्राम ही है। यह स्कूटर पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा भारी है क्योंकि इसमें बड़ी बैटरी और अधिक रेंज को शामिल किया गया है। इसके अलावा 16.2 किलोग्राम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 100 किलोग्राम तक का लोड कैपेसिटी मिल जाता है।

Xiaomi electric Scooter 4 Light की कीमत

नए मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लाइट सेकंड जनरेशन की कीमत की बात करें तो कंपनी के तरफ से नए मॉडल की कीमत को लेकर खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर की रिलीज डेट घोषित होना भी अभी भी बाकी है लेकिन आपको बता दे कि इस स्कूटर के पुराने मॉडल को 449.99 यूरो में लॉन्च किया गया था।

ऐसे में नए मॉडल पुराने मॉडल से बेहतर होने के चलते कीमत में भी पुराने मॉडल से थोड़ा अधिक देखने को मिल सकता है। ऐसे में जब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च डेट को लेकर घोषणा की जाएगी उसके बाद ही स्कूटर की कीमत को लेकर खुलासा होगा अभी के लिए बस इतनी ही जानकारी सामने आई है।

Also Read:

Abhi Raj: A passionate content writter with over 2 year experience in Auto Sector. He brings his expertise and skill set to the auto section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for Ecovahan.in - Contact: [email protected]

Leave a Comment