New Tata Tiago XE Electric Car
आज के समय में टाटा मोटर्स भारत की दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक है जो अपने दमदार और अव्वल दर्जे के सेफ्टी फीचर्स से लैस कारों के चलते देश भर में खूब प्रसिद्ध है कंपनी के हर सेगमेंट में कई प्रकार के कार मौजूद है आज मैं आपको हैचबैक कारों की मौजूदा रेंज में कैसे कार के बारे में बताने वाला हूं जिसके आकर्षक डिजाइन फीचर्स और कम बजट तथा अधिक माइलेज ने सभी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है आपको बता दे की टाटा के नए कार का नाम New Tata Tiago XE हैं।
ऐसे में यदि आप भी बजट सेगमेंट में एक आकर्षक डिजाइन और कम माइलेज वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो टाटा टियागो के बेस मॉडल की कीमत इसके इंजन, फीचर्स और माइलेज के साथ आपको कम कीमत में फाइनेंस प्लान भी मिल जाता है। जिसके तहत आप आसानी से इस कार को अपना बना सकते हैं। चलिए इस कार से जुड़ी हर एक जानकारी विस्तार रूप से जानते हैं।
New Tata Tiago XE कीमत और फाइनेंस प्लान
दोस्तों इस कार की कीमत की बात करें तो टियागो का बेस मॉडल XE है जिसकी कीमत 5,59,900 रुपए एक्स शोरूम है। जबकि ऑन रोड 6,19,817 तक जाती है यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इस पर फाइनेंस भी करवा सकते हैं। यदि आप टाटा टियागो के शानदार कार को अपना बनाना चाहते हैं, तो 48 हजार रुपए के डाउन पेमेंट के साथ आप बैंक से आसानी से लोन लेकर 9.8% ऋण राशि ब्याज दर से कार को एमी पर खरीद सकते हैं।
Specification | Details |
---|---|
Name | New Tata Tiago XE |
पेट्रोल इंजन | 86bhp पावर और 113 nm टॉर्क |
कीमत | 5,59,900- 6,19,817 रुपए |
New Tata Tiago XE इंजन और माइलेज
टाटा टियागो में टाटा मोटर्स के द्वारा काफी बेहतरीन इंजन का इस्तेमाल किया गया है बता दे की इस में 1.02 लीटर पेट्रोल इंजन है जो की 86bhp की पावर और 113 nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा यह कार सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है।
यह पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल के साथ 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है। जबकि सीएनजी पर आप इसे 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक चला सकते हैं।
New Tata Tiago XE फीचर्स
टियागो के शानदार फीचर्स की बात करें तो एक कंपनी के द्वारा इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ-साथ 7 इंच टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलइडी डीआरएल, के साथ हैडलाइट्स, रियल वाइपर, रियल फाग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे कुछ उपयोगी फीचर्स भी दिए गए हैं।