देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी तेजी के साथ बढ़ रही है हर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपने तरफ से एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। इसी बीच दिक्कत दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero ने भी अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उतार दिया है। खास बात तो यह है कि यह स्कूटर कम कीमत में आने के बाद भी 250 KM की धान का रेंज देने में सक्षम है।
Hero Electric duet E
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को Hero Electric duet E के नाम से भारतीय बाजार में उतारा है। कम कीमत होने के बाद भी इसमें कंपनी के द्वारा बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑडोमीटर स्पीडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी खास बनाता है।
Hero Electric duet E की बैटरी
दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें काफी दमदार मोटर और बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है आपको बता दे कैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है और 250 वाट बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
Specification | Details |
---|---|
Name | Hero Electric duet E |
रेंज | 250 किलोमीट |
टॉप स्पीड | 50 किलोमीटर प्रति घंटे |
बैट्री पैक | लिथियम आयन |
कीमत | 52 हजार रुपए |
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 सेकंड के भीतर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वही एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
Hero Electric duet E की कीमत
आपको बता दे की 2024 में हीरो किया इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल हो चुका है। Hero की तरफ से आने वाला Hero Electric duet E की कीमत सिर्फ 52 हजार रुपए रखी गई है और इस कीमत के हिसाब से स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स रेंज और बैट्री पैक एन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी बड़ी और शानदार है।
जिस वजह से लोगों के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी काफी अधिक मात्रा में पसंद किया जा रहा है। यदि आप एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे थे तो आपके लिए हीरो की यह किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार है जो डेली यूसेज के लिए बनाई गई है।
यह भी पढ़ें:
खरीद लो पछताओगे हीरो का इलेक्ट्रिक इसकुटर
Hero electric ka optima kharidkar pachhta raha hun. Battery kharab ho gayi. 6 month se complain kiya hun. Par abhi tak replace nahi kiya. Kahte hai, we ate working on your issue, please give some time. Yese kahte kahte 6month kar diya, par abhi tak replace nahi kiya.
Ishliye mat lena aur dusare logo ko bhi insists mat karo. Bahut negative marking jai mere taraf se