पिछले एक दो सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिलनी है जिसका नतीजा हर कंपनी अपने को अपडेट कर एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने में लगी हुई है।
आज ईवी मार्केट में कई तरह के लो स्पीड से लेकर हाई स्पीड तक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। वैसे वैसे डिमांड को पूर्ण करने के लिए मार्केट में एक नया ईवी ब्रांड फूजीयामा (FUJIYAMA) भी इस सेक्टर में अपनी धाक जमाने के लिए उतर रहा है।
Fujiyama Electric Scooter
कंपनी नया बताया है कि अब तक की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक होगी जिसमें आपको हर तरह के एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी की ओर से इसमें आईओटी-एनेबल्ड लिथियम आयरन फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी के साथ 3000-वाट की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो इसे बेहतर बनाता है।
कंपनी दावे का मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 से 120 किलोमीटर तक के अनुमानित है तथा 50 से 60 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी। इसका बैटरी को आप नॉर्मल चार्जर से चार से पांच घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
वहीं अगर स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ ,नेवीगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल डिस्प्ले के साथ कई सारे एडवांस फीचर्स को ऐड किया जाना है ताकि आप बेहतर इलेक्ट्रिकल स्कूटर की कैटेगरी में शामिल हो सके।
कीमत होगी काफी आकर्षक
वहीं अगर कीमत की बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹79,999 (एक्स शोरूम) रखी है। वैसे अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के जरिया मात्र 1999 रुपए की टोकन अमाउंट से बुकिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: