जब से महिंद्रा ने अपने Scorpio N वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा है, तब से इसकी लोकप्रियता में चार चांद लग गई है। हर कोई इसके भौकाली लुक और दमदार फीचर्स का दीवाना हो चुका है। यदि आप भी इस फोर व्हीलर को खरीदना चाहते हैं, परंतु बजट कम है तो चिंता ना करें।
क्योंकि कंपनी के द्वारा इस पर काफी शानदार EMI प्लान भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत आपको सिर्फ ₹29,246 हर महीने एमी भरने होंगे और आप इस गाड़ी को अपने घर ले आ सकते हैं। चलिए आपको इस पोस्ट के माध्यम से इसकी संपूर्ण जानकारी विस्तार रूप से प्रदान करते हैं।
Scorpio N की दमदार परफॉर्मेंस
महिंद्रा की तरफ से आने वाले इस फोर व्हीलर की परफॉर्मेंस काफी शानदार है कंपनी के द्वारा इसमें 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन के दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल इंजन 200 Bhp की पावर और 380 Nm की पिक टॉक जनरेट करता है।
वहीं डीजल वेरिएंट 170 Bhp की पावर और 400 Nm का अधिकतर एक ट्रक जनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल में 13.2 Km की माइलेज जबकि डीजल में 16.23 KM की माइलेज आसानी से मिल जाती है।
लुक्स और फीचर्स है काफी शानदार
महिंद्र स्कॉर्पियो एंड की काफी भोकली लुक है जिस वजह से लोगों को यह कार इतना पसंद आती है। इसमें आपको फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं जैसे की सनरूफ, बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग, सीट हेड्रेस, सीट बेल्ट, एयर कंडीशनर आदि जैसे सभी फीचर्स इस फोर व्हीलर में देखने को मिल जाती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
यदि आप महिंद्र स्कॉर्पियो एंड के Z2 वेरिएंट को फाइनेंस पर लेना चाहते हैं, तो इसके एक्स शोरूम कीमत 15.14 लाख रुपए हैं। जिसके लिए बैंक आपको 60 महीने का लोन 8.5% ब्याज दर के साथ देती है। इसके बाद आपको 2.38 लाख का डाउन पेमेंट करना होगा और 29,246 का मंथली EMI भरना होंगे। तब जाकर आप इस कार को अपना बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Mera cibil score kharab hai uska koi upay bataye,
Maine pahle Mahindra & Mahindra se Omni finance karayi thi uski kiste aage peeche ho gayi thi, kiste late bhari gayi thi, Maine es loan ko clear kar Diya or NOC bhi mai le Chuka Hu ab mujhe car finance karani hai uski koi remedy bataye.
Thanks & Regards
Rajesh Kumar
For Raj Associates
Bhiwadi, Alwar, Rajasthan