Suzuki Swift Classic 69 Edition: भारत की दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी बीते कुछ सालों से अपने पोर्टफोलियो में पॉपुलर हैचबैक शिफ्ट के कई अलग-अलग मॉडल को जोड़ रही है। वैसे तो भारतीय बाजार में कंपनी के बहुत से अलग-अलग मॉडल के कार मौजूद है। परंतु हाल ही में कंपनी ने बैंगकॉक इंटरनेशनल मोटर शो 2024 में Maruti Swift classic 69 edition पेश किया है।
ऐसे में मोटर शो में पेश की गई मारुति की हैचबैक स्विफ्ट का नया मॉडल देखने में काफी आईकॉनिक लगता है। जिसे देखने पर आपको यह एक रेसिंग से इंस्पायर डिजाइन लगेगी। चलिए आपको इसके कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में भी बताते हैं।
Swift classic 69 edition के लुक्स
बात करें सुजुकी के तरफ से आने वाली नई स्विफ्ट क्लासिक खाना एडिशन के फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। नहीं क्लासिक स्विफ्ट एडिशन के लुक्स में काफी चेंज की गई है। जिस वजह से आपको बंपर, फोग लैंप हाउसिंग, साइट मोल्डिंग, पिलर्स, छठ, डिफ्यूजर और रियर बंपर पर ब्लैक फिनिश देखी जा सकती है।
Swift classic 69 edition के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो मारुति सुजुकी के तरफ से आने वाली नई स्विफ्ट क्लासिक छेना एडिशन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, बड़ी सी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐसी वेंटिलेशन, सनरूफ, हीटर, कप होल्डर, सीट बेल्ट, एयरबैग, हेड्रेस्ट जैसे कई शानदार फीचर्स कंपनी के द्वारा नई क्लासिक 69 एडिशन में दी गई है।
Swift classic 69 edition आंखें पावरफुल इंजन
Maruti Swift classic 69 edition में स्टैंडर्ड थाई स्पीक सुजुकी स्विफ्ट K12M इंजन ही मिलता है। जो 83 Ps की अधिकतर पावर और 108 Nm का पिक टॉक जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही माइलेज की बात करें तो इसमें आपको आसानी से 23 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: