जिस तरीके से पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहन का होने वाला है। वही आज के समय में पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने देश में कई प्रकार की योजनाएं लाई जा रही है।
उसी तर्ज पर भारत में भी कई प्रकार की नई-नई योजनाएं लाई जा रही है, ताकि भारत में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा सके। हाल ही में एक नई स्कीम सामने आई है तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस स्कीम के तहत क्या-क्या चीजे देखने को मिलने वाली है।
500 करोड़ की सब्सिडी की मंजूरी
हाल ही में भारत के भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा एक नई स्कीम लागू की गई है। इसके जरिए भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। इसके अंतर्गत करीब ₹500 करोड की मंजूरी दी गई है।
इस स्कीम के अंतर्गत तो वैसे लोग जो दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने हैं उन पर लगभग ₹10,000 तक के सब्सिडी का प्रावधान किया गया है यानी कि अगर आप कोई भी दो पहिया इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल खरीदने हैं तो आपको भारत सरकार के तरफ से ₹10,000 के छूट मिलने जा रही है। इससे उनके कीमतों में काफी कमी देखने को मिलेगी।
इस दिन से हुआ लागू
अब बात करते हैं कि आखिर इस स्कीम को कब से लागू किया गया है। तो इसे 1 अप्रैल 2024 को लागू कर दिया जाएगा और इस स्कीम के तहत 31 जुलाई 2024 तक बेनिफिट देखने को मिलेंगे। तो देखा जाए तो इस स्कीम के तहत लगभग लगभग 3.33 लाख दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी देना है।
यह देखा जाए तो एक छोटी-मोटे संख्या नहीं है। बल्कि काफी अच्छे खासी मात्रा में वाहनों पर सब्सिडी दी जा रही है। इससे भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक से चलने वाले दोपहिया वाहनों की संख्या में तेजी आएगी और पेट्रोल और डीजल जैसे समस्याओं से कुछ हद तक निजात मिल सकेगा।
प्रदूषण से मिलेगी छुटकारा
वहीं अगर हम कुछ बातों पर गौर करें कि आखिर पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा इतनी तेजी से क्यों दिया जा रहा है। तो इसका सबसे प्रमुख कारण है प्रदूषण क्योंकि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण पेट्रोल और डीजल से चलने वाली वाहनों के माध्यम से होता है। ऐसे में अगर पेट्रोल और डीजल से चलने वाली वाहनों के स्थान पर इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहन ला दिए जाएं तो काफी हद तक प्रदूषण से हमें छुटकारा मिल पाएगा।
Very good