आज के समय में हीरो मोटर्स भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। जल्द ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपना नया और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। आपको बता दे कि यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Duet E-Scooter है जिसमें 250 किलोमीटर की दमदार रेंज कई आधुनिक फीचर्स और किफायती कीमत में देखने को मिलेगा। चलिए आपको इसके लॉन्च डेट और सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
मिलेंगे 250 KM की रेंज
आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से काफी पावरफुल और बड़ी बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। यही कारण है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की लंबी रेंज देने में सक्षम हो जाती है। यदि लंबी राइडिंग पर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाना चाहते हैं, तो यह स्कूटर पूरी तरह से आपके योग्य हो सकता है।
90 किलोमीटर की टॉप स्पीड
आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस और पावर को शानदार बनाए रखने के लिए कंपनी के तरफ से इसमें काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। जिस वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर के साथ ही 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड की प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा।
सिर्फ 2 घंटे में होगी 100% चार्ज
दमदार बैटरी और पावरफुल मोटर के अलावा इसमें काफी फास्ट चार्जर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल दो से तीन घंटे के समय में 100% तक चार्ज किया जा सकता है। क्योंकि कंपनी की तरफ से इसमें काफी फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी दिया गया है।
कीमत और लॉन्च डेट
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक होने वाली है, जिसे हीरो मोटर्स भारतीय बाजार में केवल ₹50,000 एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च करने वाली है। वहीं इसके लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी ने इसका घोषणा भी कर दिया है। मई 2024 में ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय सड़कों पर नजर आ सकता है।
यह भी पढ़ें: