Hero Hunk एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसने भारतीय सड़कों पर अपनी धाक जमाई थी. हालांकि कंपनी ने इसे भारत में बंद कर दिया है, यह अभी भी विदेशी बाजारों में धूम मचा रही है। आइए, इस दमदार बाइक पर करीब से नजर डालते हैं।
Hero Hunk का इतिहास (History of Hero Hunk)
हीरो हंक को साल 2007 में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा भारतीय बाजार में उतारा गया था। यह एक 150 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिल थी जिसे मजबूती और दमदार परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर बनाया गया था। कंपनी ने इसे स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ पेश किया।
कुछ समय बाद, दिसंबर 2015 में, हीरो ने हंक का नया मॉडल लॉन्च किया। इस अपडेटेड मॉडल में ज्यादा पावरफुल इंजन, नए बॉडी ग्राफिक्स और कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए थे। हालांकि, कंपनी ने सालों बाद इसे भारतीय बाजार से बाहर निकाल लिया।
गौर करने वाली बात ये है कि Hero Hunk को विदेशी बाजारों में काफी पसंद किया जाता है. खासकर लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में इसकी अच्छी खासी बिक्री होती है।
Hero Hunk के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of Hero Hunk)
- इंजन:हीरो हंक में 149.2 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया था. यह इंजन 8500 rpm पर 15.6 bhp की पावर और 6500 rpm पर 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता था।
- ट्रांसमिशन:इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था।
- माइलेज:ARAI के अनुसार, हीरो हंक की माइलेज 65.1 kmpl थी।
- ब्रेकिंग सिस्टम:फ्रंट में 240 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया था.
- सस्पेंशन: फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में swingarm सस्पेंशन दिया गया था
- वजन: हीरो हंक का वजन करीब 136 किलोग्राम था।
Hero Hunk के फीचर्स (Features of Hero Hunk)
हीरो हंक में कई ऐसे फीचर्स थे जो अपने समय में काफी पसंद किए गए थे. इनमें शामिल थे:
- एनालॉग और डिजिटल रफ्तार मीटर
- स्टैंड इंडिकेटर
- क्रैश गार्ड
- अपग्रेडेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- फ्यूल टैंक पर एयर वेंट्स (2016 मॉडल में)
डिजाइन (Design)
हीरो हंक की डिजाइन को स्पोर्टी और मस्कुलर रखा गया था। इसमें एक मजबूत फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार और पावरफुल हेडलाइट दी गई थी. 2016 के अपडेटेड मॉडल में कंपनी ने इसके ग्राफिक्स में बदलाव किया था और इसे और भी आकर्षक बनाया था।
यह भी पढ़ें:
- अब भारत में लॉन्च होने वाला है Mahindra Thar 5-Door की नई वेरिएंट कीमत और फीचर्स ने लुभाया सब का दिल