ऑटो सेक्टर में हर रोज नई-नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके के वाहन को लांच किया जा रहा है। फिल्हाल इस पोस्ट में बजाज कंपनी के एक सस्ते फोर व्हीलर के बारे में बात करने वाले हैं जिसे कीमत काफी कम है। Bajaj company ने Bajaj Qute RE60 नाम चेन्नई इलेक्ट्रिक कर लोगों के सामने ऑन व्हील किया है जिसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
कंपनी ने इसे कार और थ्री-व्हीलर के बीच क्वाड्रीसाइकिल नाम से एक नया सेगमेंट बनाया गया है। कंपनी ने इसे ऑटो-टैक्सी के रूप में पेश किया है। Bajaj Qute (RE60) की खास बात यह है कि यह भारत की पहली क्वाड्रीसाइकिल गाड़ी और ऑटो-टैक्सी है। आगे इस पोस्ट में इसमें दिए जाने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं
Bajaj Smallest car Bajaj Qute RE60
अगर Bajaj Qute (RE60) के इंजन की बात करें तो यूजर्स को इसमें 216.6cc का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.1PS पावर और 18.9Nm टॉर्क जनरेट करता है. बजाज ने इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में यह 35 किमी Km/Litre और CNG मोड में 45 Km/Litre का माइलेज देगी जबकि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे के देखने को मिल जाती है।
Bajaj Qute RE60 के फीचर्स
कंपनी की ओर से यूजर्स को इस कार में 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. बजाज ने यूजर्स को ऑल-वेदर प्रोटेक्शन दिया है, यानी यह कार हर मौसम में आपका साथ देगी। इस में Hard टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है। यह कर काफी कम दाम में अच्छे फीचर्स Provide करती है।
कीमत क्या है
वैसे बजाज जैसी कंपनी ने इसे सस्ती और छोटी फोर व्हीलर को काफी सस्ते कीमत के साथ लांच किया है। कंपनी ने इसे 2.63 लाख लाख रुपये (Ex-Showroom) कीमत पर लॉन्च किया है। यह एक फोर सीटर कार है।
यह भी पढ़ें: