Orxa बेंगलुरु बेस्ट कंपनी है। जिन्होंने अपना स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल के माध्यम से किया है। इसका फस्ट प्रोडक्ट Orxa Mantis है। जिनका फाउंडर Ranjita Ravi है। मैंनटीश में इंटरेस्ट बेस कंपनी है जिनकी मार्केटिंग लगभग सभी देश में काफी मात्रा में देखने को मिलेगा। ऐसा बताया गया है कि यह बाइक राइडर के लिए बेहतर साबित हो सकता है। क्योंकि इस बाइक में राइडिंग करने के लिए बेस्ट फीचर एवं एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
यदि आप भी Mantis का मतलब जाना चाहते हैं तो मैं बता दूं कि Mantis एक कीड़ा का नाम है जो की बहुत ही फुर्तीला और तेजी से भागता है। इसी मैंनटीश के नाम पर Ranjita Ravi के फाउंडर इसका नाम Orxa Mantis रखवाया है। तो यदि आप भी मैंनटीश गाड़ी के दीवाने हैं और इसके प्राइस, फीचर, माइलेज, एवं कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहे हमारे साथ अंत तक।
Orxa Mantis फीचर
इसके पास लाइट पर खास प्रकार के फीचर दिए गए हैं जो की रोबोट जैसे दिखते हैं। इसकी DRLs एस बहुत ही ब्राइट है। LED इंडिकेटर, टेल्स की सस्पेंशन 41mm, वन टेल्स की टायर, सिंगल चैनल ABS, हाई बीम लो बीम, इनिशियल वाटर, डीआरएम हेड लैंप डिजिटल मीटर, रेडिएटर, बैटरी चार्जिंग 4 से 5 घंटा पर 0% से 80 परसेंट तक हो जाती है 94 Nm करीब इसका टॉर्क है।
इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर है जो कि बाइक के लिए बेहतर है। Orxa बाइक की खास फीचर है कि व्हील्स वेल काफी लंबा है। हाई बीपी पर बाइक का लुक काफी शानदार देखने को मिलता है। इसमें लिथियम बैट्री बैकअप का इस्तेमाल किया गया जो 9kWh है।
बैटरी पैक काफी बढ़िया तरह तरीके से अस्थगीत किया गया है। इसकी रेंज की बात करें तो यह 221 किलोमीटर की है। साइड के फाइनल में बेस्ट कलर कांबिनेशन दिया गया है जिससे यह बाइक काफी आकर्षित दिखने में लगता है। इतना ही नहीं साइड से टैक दिखने में काफी बढ़िया लगता है।
स्मार्ट सेटिंग
डिस्प्ले पर अगर सेटिंग की बात करें तो इसमें बहुत सारे फीचर दिए गए हैं जिसमें ब्लूटूथ, डार्क मॉड, हेल्प मोड, टाइम फॉरमैट, थीम सेटिंग, एग्जास्टिबल मोड इत्यादि फीचर दिए गए हैं। बाकी इसकी बिक पावर 21kw की है।
कीमत
यह इलेक्ट्रिक व्हीकल अन्य सभी वाहन से पावरफुल है जो की 135 किलोमीटर टॉप स्पीड के साथ चलती है यदि इसके कीमत की बात करें तो यह ₹3.60 लाख में उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी लांचिंग तिथि भारतीय बाजार में अप्रैल 2024 को बताई जा रही है यदि आप इस बायो खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।