भारतीय बाजार में KTM RC 390 एक सपोर्ट बाइक सेगमेंट में आने वाली सबसे शानदार और अफोर्डेबल स्पोर्ट बाइक है। परंतु आज के समय में KTM RC 390 की कीमत 3 लाख के करीब है। ऐसे में बहुत से लोगों के अवार्ड से यह बाइक बाहर हो जाती है। यही कारण है कि कंपनी इस पर शानदार फाइनेंस प्लान दे रही है।
फाइनेंस के तहत जिन भी लोगों का बजट कम है और वह KTM RC 390 बाइक को खरीदना चाहते हैं, वह आसानी से खरीद सकते हैं। आपको बता दे कि आप इस बाइक को केवल 32,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। चलिए आपको KTM RC 390 के फाइनेंस प्लान के बारे में आपको बताते हैं।
KTM RC 390 की कीमत
सबसे पहले भारतीय बाजार में उपलब्ध केटीएम आरसी 390 बाइक की कीमत के बारे में जान लीजिए। आपको बता दे कि भारतीय बाजार में RC 390 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,77,635 है। जबकि ऑन रोड इसकी कीमत ₹3,24,947 रुपए हो जाती है। यही वजह है कि बहुत से लोगों के अफोर्ड में यह बाइक नहीं आ पाती।
KTM RC 390 पर शानदार फाइनेंस प्लान
यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, परंतु आपके पास बजट कम है तो आपको बता दे कि आप इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के तहत बाइक खरीद सकते हैं। फाइनेंस प्लान के जरिए बाइक खरीदना बेहद आसान है।
इसके लिए आपको सिर्फ 32,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर के अनुसार आपको बैंक से लोन मिल जाएगा। अब आपको अगले 3 साल के लिए 9,411 रुपए की मंथली EMI राशि भुगतान करनी होगी।
KTM RC 390 के स्पेसिफिकेशन
केटीएम 390 कंपनी की सबसे शानदार और प्रसिद्ध स्पोर्ट बाइक है आपको बता दे कि इसमें 373.3 को की सिंगल सिलेंडर पावरफुल इंजन मिलती है। यह पावरफुल इंजन 45.5 Ps की अधिकतर पावर और 36 Nm का पिक टॉक जनरेट करती है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलती है वही माइलेज की बात करें तो आसानी से इसमें 35 KM प्रति लीटर की माइलेज मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: