Gemopai Ryder SuperMax Electric Scooter: लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप इन सब से निजात पाने के लिए कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो आपके बजट में भी फिट हो और जिसकी रेंज भी तगड़ी हो।
ऐसे में इस पोस्ट में एक ऐसे ही सस्ती और बेहतरीन रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जो आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाती है। हम Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है।
Gemopai Ryder SuperMax Electric Scooter
यह भारतीय ईवी मार्केट की टॉप मोस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा दैनिक कार्य एवं रोजाना का इस्तेमाल के लिए किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग और मेंटिनेस कॉस्ट पर और इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी कम है।
कंपनी का दावा है कि Gemopai Ryder Supermax ई-स्कूटर में BLDC हब मोटर मिलती है, जो 2.7kW की अधिकत पावर पैदा करती है। इसमें 1.8 kW बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा बताई गई है। कंपनी इसे तीन मॉडल- राइडर, एस्ट्रिड लाइट और राइडर सुपरमैक्स में लॉन्च किया है।
एडवांस्ड फीचर्स से है लैश
इसमें एडवांस्ड फीचर्स के रूप में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, ई-एबीएस, चार्जिंग अलर्ट, व्हीकल ट्रैकिंग, बैटरी हेल्थ अलर्ट, स्पीड अलर्ट, एसओएस, ट्रैक राइडिंग पैटर्न, मोबाइल एप्लिकेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते है।
कीमत क्या है इस स्कूटर का
वैसे कंपनी यह बताया है कि यह एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जो हर किसी के बजट में आसानी से फिट हो जाता है। कम्पनी ने इसकी की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इसे आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अधिकृत डीलर से संपर्क कर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: