TVS sports: यह बाईक महंगाई की दुनियां में एक प्रकार से वरदान से कम नहीं है. शायद ही कोई बाईक टू व्हीलर सेगमेंट में इतना माइलेज देती होगी. यह बाइक टीवीएस कम्पनी के द्वारा कम बजट में अच्छी स्पोर्टिय लुक के साथ लॉन्च किया हैं. यह बाइक टीवीएस कम्पनी की टू व्हीलर सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज कैटेगरी में बिकने वाली बाइक हैं. भारत में लोग इसे इसके लॉन्ग रेंज माइलेज की वजह से बहुत पसंद कर रहे हैं. आगे हम विस्तार से इसके बारे में बताएंगे –
टीवीएस स्पोर्ट्स बाईक
टीवीएस स्पोर्ट्स बाईक एक comuter एंट्री लेवल बाइक हैं, जो स्पोर्टिए और प्रीमियम लुक के साथ आती हैं. यह बाइक अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा अच्छी परफॉमेंस के लिए जानी जाती हैं. आगे हम इस बाइक की माइलेज, इंजन एस्पेसिफिकेशन और बेहतरी फीचर्स के बारे में जानेंगे-
बेहतरीन फीचर्स
इसके सबसे प्रमुख फीचर्स में स्पोर्टिय हेड लैंप, टेल लैंप स्पोर्टी ग्राफिक्स बाईक लुक, आरामदायक सिट, एल्यूमीनियम ग्रैब रेल, इलैक्ट्रिक स्टार्टर और अलॉय व्हील शामिल हैं । इसके सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में 5 स्टेप एडजेस्टेबल अब्जॉर्बर तथा इसके ब्रेकिंग सिस्टम में वही सामने की तरफ के व्हील में 130 एमएम ड्रम और पीछे व्हील में 110 एमएम की ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके बाइक वजन लगभग 1 क्विंटल और 9 किलो के इतना मात्र हैं. जो इसे बेस्ट माइलेज देने में सहायता करती हैं।
TVS sports इंजन और प्राइस
टीवीएस कंपनी इस बाइक में 99.7 सीसी का इंजन दिया है. जो 75 हजार आरपीएम पर 7.3 बीएचपी और 55 हजार आरपीएम पर 7.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती हैं। इसका रिफाइंड इंजन जो इसे दैनिक आवागमन के लिए पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करता हैं। इसके इंजन में चार गियर बॉक्स लगाया गया हैं।
इसके कीमत की बात करें तो इसकी लीटेस्ट मॉडल की कीमत 60 हजार से लेकर 67 हजार तक रेंज में यह उपलब्ध हैं। अगर आपका बजट कम हैं तो आप सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं. आइए हम कुछ बजट फ्रेंडली सेकंड हैंड बाइक के बारे में आपको अवगत कराते हैं
Droom website में टीवीएस स्पोर्ट्स की 2012 मॉडल बाइक बेस्ट कंडीशन में मिल रही है, जो अब तक 55 हजार किलोमीटर तक ऑनर के द्वारा चलाई गई हैं. अगर आपका बजट कम हैं तो इसे आप 20 हजार रुपए मात्र में अपना बना सकते हैं।