फिलहाल टू व्हीलर की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में कंपनियां भी कैसा मॉडल को इस इंडस्ट्री में लॉन्च कर रही है ताकि ग्राहक के डिमांड को काफी अच्छे तरीके से पूरा किया जा सके।
ऐसे में ऑटो सेक्टर के पुरानी और पहचानी पहचानी कंपनी टीवीएस मोटर्स में एक बार फिर से नया स्कूटर को इस इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। कंपनी इस स्कूटर को खास कर महिलाएं और बच्चों के लिए लांच किया है जिसका नाम कंपनी ने TVS Scooty Pept Plus रखा है। अब इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और इंजन के परफॉर्मेंस के बारे में बात करने वाले हैं।
TVS Scooty Pept Plus two wheeler
यह नया एडिशन नए डिकल्स और नई कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इसे कंपनी ने आकर्षक लुक दिया गया है। एक्सटीरियर में हुए इन बदलावों के अलावा इस स्कूटी में अन्य कोई मैकेनिकल चेंज नहीं हुए है।
तो वही इस स्कूटर में 87.8cc, सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन ईको थर्स्ट तकनीक से लैस है। इस टेक्नॉलजी से न सिर्फ स्कूटर की ईंधन क्षमता में सुधार होता है यानी स्कूटर का माइलेज बढ़ जाता है। इसके अलावा स्कूटर के पिकअप पावर में भी इजाफा होता है। टीवीएस पेप प्लस स्कूटी में सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर्स और स्पेशफिकेशन
TVS Scooty Pept Plus में आपको फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, मोबाइल चार्जर सॉकेट, अंडर सीट स्टोरेज हुक, साइड स्टैंड अलार्म, डीआरएल, ग्लव बॉक्स जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।
कीमत क्या है
इस स्कूटर के रेगुलर वैरिएंट को कंपनी ने नौ रंगों के विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें नीरो ब्लू, नीरो ब्राउन, प्रिंसेस पिंक, रेवविंग रेड, विवेसियस पर्पल, ग्लिटरी गोल्ड फ्रॉस्टेड ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं। TVS के इस स्कूटर की कीमत बाजार में 65,514 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड़ प्राइस 81,842 रुपये है।
यह भी पढ़ें: