Aprilia RS 660: आज युवा वर्ग के लोग ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट एडिशन और सुपरब्यूक बाइक्स खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में इस फोटो इंडस्ट्री में कई सारे कंपनियों ने अपने सुपरबाइक्स को इस इंडस्ट्री में लॉन्च कर रखा है।
वैसे देखा जाए तो कई सारे कंपनी में सुपर बाइक बनाने का काम करती है लेकिन Yamaha कंपनी के सुपर और सपोर्ट एडिशन वाले बाइक युवा द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस बीच yamaha कंपनी को स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने के लिए Aprilia RS 660 को लॉन्च किया है। यह ऑटो सेक्टर की अब तक की सबसे लेटेस्ट और एडवांस वीजा स्लाइस स्पोर्ट बाइक है।
Aprilia RS 660 Two Wheeler
कंपनी ने इस नई सुपर बाइक को सफेद, लाल और नीले रंगों के साथ स्टार्स और स्ट्राइप्स पेंट जॉब के साथ पेश किया है। इसमें वही 659cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 10,5000 rpm पर 100bhp की मैक्सिमम पावर और 8500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें एक 6-स्पीड यूनिट मिलता है। मोटरसाइकिल में APRC (अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल), तीन-स्तरीय कॉर्नरिंग ABS के साथ 6-एक्सिस IMU, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
वही इस अप्रिलिया RS 660 और ट्यूनो 660 एक एल्यूमीनियम परिधि फ्रेम पर बनाई गई हैं, जिनमें सस्पेंशन के लिए प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और व्हील ट्रैवल के साथ सामने कायाबा इनवर्टेड फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट की सुविधा है।
अप्रिलिया आरएस 660 की कीमत
प्रिलिया आरएस 660 की कीमत के बारे में बात करें तो इस लिमिटेड एडिशन की कीमत RS 660 की कीमत के बारे में बात करें तो बाइक की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।