पिछले दो-तीन सालों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। ऐसे में भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कैटेगरी में सबसे ज्यादा डिमांड ओला जैसे कंपनी के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की है।
ऐसे में कंपनी भी अपने कई मॉडल को बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इंडस्ट्री में लॉन्च कर रखी है जो फिलहाल धूम मचा रही है। लेकिन आप सभी को पता ही है कि हमारे देश में फिलहाल इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है। ऐसे में कंपनी को यह बार-बार शिकायत मिल रही थी कि अगर बीच रास्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी खत्म हो जाती है तो इस स्थिति में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कंपनी बहुत जल्द एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको स्वैपबल बैटरी देखने को मिल सकता है।
Ola Electric Scooter with Swappable battery
नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कुछ अलग देखने को मिल सकता है। किसने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी स्वैपबल बैटरी के साथ लॉन्च करने वाले हैं। स्वैपब्ल बैटरी का मतलब अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बीच रास्ते में खराब हो जाती है तो इसे इस डिस्चार्ज बैटरी को निकाल कर चार्ज बैटरी को आसानी से फिट कर दिया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिकल स्कूटर में 195 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल सकती है। इसकी टॉप स्पीड भी करीब 120 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है जो अपने आप में काफी एडवांस है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे बड़ी खासियत होने वाली है किया इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 2 से 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ सकता है।
कीमत और कब तक होगी लॉन्च
वैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल कंपनी ने इसका पेटेंट ही दायर किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वही इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है।