180km की रेंज के साथ आई Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर,
इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Kick EV Smassh है और इसे हाल में ही लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने इस Kick EV Smassh 72 V, 35 Ah और Kick EV Smassh 72 V, 51 Ah में लॉन्च किया है को क्रमशः 160 और 130 किलोमीटर तक के प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है।
सकी टॉप स्पीड 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को मिल जाती है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट- Kick EV Smassh 72 V, 35 Ah और Kick EV Smassh 72 V, 51 Ah में आता है,
जिसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः ₹150,320 और ₹170,570 है।
यह 6 कलर ऑप्शन- ओब्सीडियन ब्लैक, जिरकॉन व्हाइट, गार्नेट रेड,
पेटालाइट सिल्वर, सिट्रीन येलो, आयोलाइट ब्लू में खरीदने के लिए उपलब्ध है।