आते ही छा गई नई Maruti Swift
BY: Ecovahan
हाल में इसी साल के मई महीने में ही मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड स्विफ्ट कार के नेक्स्ट जेन मॉडल को लॉन्च किया
ई स्विफ्ट में बिल्कुल नया Z-सीरीज, 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है।
ये मौजूदा K12 चार-सिलेंडर इंजन की जगह लेगा
कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट ने MT वेरिएंट 24.8 kmpl और AMT 25.75 kmpl की माइलेज देगी।
Flight Path
नई 2024 Maruti Suzuki Swift Next Gen को कंपनी कुल पांच वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में लॉन्च की है
कंपनी ने स्विफ़्ट के फ़ोर्थ जेनरेशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये ( Maruti 4th generation Swift Price) से शुरू होती है
और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये तक जाती है।