Bullet को दूर खदेरने आया Mahindra की स्ट्रोंग इंजन वाली बाइक, जानें डिटेल्स

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

जहां एक तरफ Mahindra जैसे बड़ी कंपनी Thar जैसे एसयूवी को लॉन्च कर पूरे ऑटो सेक्टर में तहलका मचा दी है। ठीक उसी तरह कम्पनी अब भारतीय टू व्हीलर इंडस्ट्री में भी एंट्री करने जा रही है। कंपनी Mahindra BSA gold star 650 जैसे टू व्हीलर को लॉन्च करने जा रही है जो मार्केट में मौजूद बुलेट जैसे टू व्हीलर को पसीना छुरा देगी।

तेरे से बर्थडे ऑटो इंडस्ट्री में टू व्हीलर के डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस एडवांस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने जा रही है इसमें काफी पावरफुल इंजन बैकअप देखने को मिल जाता है। कम्पनी इसे रेट्रो लुक के साथ लॉन्च किया है।

Mahindra BSA gold star 650 Super Bike

कंपनी इस जबरदस्त इंजन वाले मोटरबाइक को काफी शानदार तरीके से लांच करने जा रहे हैं जिसमें काफी मजबूत इंजन और परफॉर्मेंस देखने को मिल जाता है। इसके डिजाइन भी कंपनी ने कुछ बुलेट के जैसा ही रखा है।

इसमें अगर इंजन की बात करे तो इसमें एक 652cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 6500rpm पर 45hp और 4000rpm पर 55Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 213 किलोग्राम है।

अगर माइलेज की बात करें तो 33 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है जबकि यह 150 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

क्या क्या होंगे फीचर्स

बाइक में एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके सीट की ऊंचाई 780 मिमी, व्हीलबेस 1425 मिमी और रेक 26.5 डिग्री निर्धारित की गई है। इसके अलावा इसमें गोल हेडलैंप, LED टेल लैंप, टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और चौड़े हैंडलबार मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-चैनल ABS, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर डिस्क ब्रेक, फ्यूल इंजेक्शन और सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

कीमत क्या होगी

वैसे मीडिया सूत्र से पता चला है कि कंपनी इस एडवांस इंजन वाले बाइक को अगले साल यानी 2025 में लॉन्च करने वाली है। तो ऐसे कीमत 4 से 5 लाख एक्स शोरूम तक रहने वाली है।

यह भी पढ़ें

I'm passionate to provide you fresh and authentic content regularly. I always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in automobile fields. Feel free to contact : [email protected]

Leave a Comment