देश में लगातार ऑटो इंडस्ट्री का दायरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस इंडस्ट्री में नॉर्मल वाहन के अलावा एडवांस स्पेसिफिकेशन वाले वाहन को लांच किया जा रहा है। अगर बात इंडिया की करे तो हमारे देश अब पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी फोर व्हीलर को ड्राइव कर रही है।
ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाकों में बार-बार कार की स्पीड को कम करने के लिए गियर बदलना काफी बड़ी समस्या थी। इस समस्या से निजात दिन आने के लिए कंपनी ने ऑटोमेटिक कार बनाना शुरू कर दी है और इसे लॉन्च कर रही है।
ऐसे में भारतीय ग्राहक ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली कारों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और इन्हें खरीदने पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि इनमें बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं होती है।
AMT गियरबॉक्स वाली कार
आज इस पोस्ट में पॉपुलर कंपनी Maruti Suzuki की AMT गियरबॉक्स वाली कारों के बारे में बात करने वाले हैं जिसके डिमांड ऑफ लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं।
Maruti Suzuki Alto K10
इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 86 bhp की पावर और 89 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। रियर वर्ल्ड कंडीशन में हाईवे पर आराम से 23-24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है।
वहीं, सिटी कंडीशन में आपको 21-22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से मिल जाएगा। वही इस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 5.56 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Suzuki S Presso
यह कार भी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से लैस है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) जैसे 4 ट्रिम के कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 4.25 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस कार की माइलेज 25.30 kmpl तक की है।
Maruti Suzuki Celerio
यह कार भी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स खरीदने वाले ग्राहकों के लिए काफी शानदार ऑप्शन में से एक है। इसमें 1-लीटर का 998 सीसी पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 बीएचपी का पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबाॅक्स का विकल्प दिया गया है। इसमें आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाते हैं। इस ऑटोमेटिक वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें