होंडा कम्पनी भारत की मशहूर कम्पनी में से एक हैं। होंडा की चाहे टू व्हीलर सेगमेंट की बात कारें या फोर व्हीलर सेगमेंट में बात करें. चाहे वह पेट्रोल गाडियां हो या फिर इलेक्ट्रिक गाड़िया हो। इनकी गाड़ियां बहुत ही ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी और लक्जरी लुक के साथ आती हैं.आज हम होंडा कम्पनी की टू व्हीलर सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाईकों में से एक honda sine 125 की सारे फीचर्स के बारे में बताएंगे
Honda sine 125
भारतीय बाजार में यह होंडा कम्पनी की टू व्हीलर सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पसंद की जाने वाली बाइक हैं. यह गाड़ी बहुत ज्यादा भारत के लोगो को कंफर्टेबल फील देती हैं। यह गाड़ी कम कीमत में स्पोर्ट्स लुक देती हैं, और इस गाड़ी को चलाने में एक इंजन की वाइब्रेशन की एक अलग ही प्यारी आवाज आती हैं. जो ग्राहकों को बहुत पसंद आती हैं। इस गाड़ी में आपको लगभग पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलता हैं। इस बाइक में आपको दो वेरियंट देखने को मिलता हैं।
प्राइस और फीचर्स
Honda sine 125 की कीमत बात करे इसकी एक्स शो रूम प्राइस लगभग 85 हजार रुपए हैं। और इसकी ऑन रोड प्राइस 1 लाख के करीब हैं। इसके फीचर्स में आगे की तरफ टेल लैंप और पीछे की तरफ ब्रेकिंग लाईट सिस्टम मिलता हैं।
लक्ज़री लुक में दिखी Maruti Ertiga कार, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ…
साथ ही सिग्नल इंडीगेटर और मैनुअल पांच गियर बॉक्स दिया गया हैं। जो इस गाड़ी की इंजन साउंड को बेहतर बनाता हैं। इसका वजन 115 किलोग्राम बताया गया है। अगर आपका बजट इसे खरीदने का नही हो पा रहा हैं, हम आपके लिए बेस्ट ऑफर्स लाय है
हम जिस ऑफर्स की बात कर रहे हैं, वह ओएलएक्स वेबसाइट में मौजूद हैं, इस वेबसाइट में 2014 मॉडल होंडा साइन 125 की कीमत 30 हजार रुपए हैं। जो आपके लिए एक बेस्ट डील हो सकती हैं।
इंजन इस्पेसिफिकेशन
होंडा कम्पनी इस बाईक में बहुत पावरफुल इंजन संचालित किया है। इसमें 123.94 सीसी इंजन मिलता है, जो इसे अच्छी परफॉमेंस के लिए 11एनएम का टॉर्क जेनरेट करके देता हैं। यह गाड़ी आपको एक लीटर पेट्रोल में लगभग 54 किलोमीटर तक का माइलेज देता हैं। इसकी मैक्सिमम स्पीड 102 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।