जब भी हम रॉयल बाइक की बात करते है तो हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) का नाम सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है. हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) विश्वभर में प्रसिद्ध और आइकॉनिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है, जिसका अमेरिका में स्थित है।
हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) की मोटरसाइकिल्स को उनकी विशेषता और अद्वितीय डिज़ाइन के लिए जाना जाता है. हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने भारत में एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के रूप में अपनी जगह बना रखी है और इस कंपनी की बाइक को युवाओं द्वारा बहुत पसंद किया जाता है.
हालाँकि लोगों के मन में सबसे बड़ा यह भ्रम होता है की हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson की बाइक महंगी होगी तो इसी भ्रान्ति को दूर करते हुए हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने अपनी किफायती और जबरदस्त फीचर वाली बाइक लांच की है.
जी हाँ इस नयी मोटरसाइकिल का नाम है X440। सबसे बड़ी बात तो यह है की X440 सिंगल सिलिंडर क्रूजर बाइक है। आप सोच रहे होंगें की यह बाइक आपको क्यों खरीदनी चाहिए आइये जानते है इसकी वजह :
डिजाईन और फीचर है आकर्षक :
हार्ले डैविडसन (Harley-Davidson) की बाइक X440 का डिजाईन और लुक अनोखा है. जो इसे अन्य बाइक से काफी अलग और हटके बनता है. इस बाइक में आपको राउंड हेडलाइट मिलेगी, यह राउंड हेडलाइट इंटीग्रेटेड हार्ले डैविडसन (Harley-Davidson) की ब्रांडिंग के साथ दिखेगी। यह बाइक आपको आपको रिलैक्स्ड राइडिंग पोजीशन भी प्रदान करता है।
परफॉरमेंस है सबसे अलग :
यह बाइक आपको हस्टल फ्री और आरामदायक राइड देगी. इस मोटरसाइकिल में अपडेट करते हुए 440 cc का सिंगल सिलिंडर आयल और एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 27 bhp की पावर और 38 Nm का पीक टार्क उत्पन्न करती है। इस बाइक में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से स्पीड में चलती है.
हार्ले की दूसरी बाइक से कीमत है कम :
हार्ले (Harley-Davidson) की X440 भारत की सबसे अधिक किफायती और बजट फ्रेंडली मोटरसाइकिल है। इस बाइक की कीमत भारत में मात्र 2,39,500 रुपए से लेकर 2,79,500 रुपए तक है।
यह भी पढ़ें: