अभी भारतीय मार्किट में आये-दिन नयी गाड़ियाँ मार्किट में आ रही है और इसी दौड़ में Xiaomi ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच करने का फैसला किया है. और इस का नाम Xiaomi SU7 रखा जाने की उम्मीद है. SU7 का सीधा मुकाबला tesla के मॉडल S से होगा। Xiaomi SU7 कार की लौन्चिंग से पहले इसके इंटीरियर के उपर से पर्दा हटाया है जो इस प्रकार :
Xiaomi SU7 के फीचर है अलग :
Xiaomi SU7 का इंटीरियर फ्यूचर के हिसाब से डिजाईन किया गया है. SU7 का डुअल-टोन इंटीरियर स्कीम बहुत बढ़िया है. इस कार में डैशबोर्ड पर कई फिजिकल बटन भी दिए गए है. इन बटनों का इस्तेमाल करके एसी, पंखे की स्पीड और सस्पेंशन सेटिंग्स को सही किया जा सकता है. इस कार पैनोरमिक सनरूफ से डेकोरेटेड है.
Xiaomi SU7 में एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है, इंटीरियर को खुबसूरत बनता है. यह एक मॉनिटर की तरह दिखती है. जो आपको गाडी से जुडी जानकारी और नेविगेशन से सम्बंधित चीजें बताता है. इस स्क्रीन के नीचे 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वायरलेस चार्जिंग प्लेस है, साथ ही इसमें कई जबरदस्त फीचर दिए है जो इसे अन्य कार से अलग बनाते है.
फ्रंट टचस्क्रीन डिस्प्ले के अतिरिक्त, Xiaomi SU7 में पीछे की सीट पर दो सेपरेट स्क्रीन दिए गए हैं. अगर बात करें इसके मेजरमेंट की तो Xiaomi SU7 की लंबाई 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और ऊंचाई 1,455 मिमी है. इस suv को दो वैरिएंट में पेश किया गया है.
बैटरी, रेंज
परफॉरमेंस की बात की जाये तो Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान सबसे तेज़ ईवी की तुलना करने का सीधा दावा करती है. Xiaomi SU7 का टॉर्क आउटपुट 635Nm तक है और इसकी टॉप स्पीड वैरिएंट भिन्न-भिन्न 210 किमी प्रति घंटे से 265 किमी प्रति घंटे के तक होती है.
ऐसा माना जा रहा है की Xiaomi 2025 में 150 kWh बैटरी पैक के साथ V8 वेरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, इसकी रेंज लगभग 1200 किलोमीटर की उम्मीद है.