मारुती सुजुकी ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे चर्चित नाम है। यह कंपनी जबरदस्त फीचर व किफायती गाड़ियों की वजह से भारत में ग्राहकों के बीच काफी चर्चित है। भारतीय ग्राहक मारुति SUV को बहुत पसंद करते है। यह एक प्रकार की क्रॉसओवर SUV है। इस SUV फ्रोनक्स को मारुती सुजुकी की ओर से यंग और कर लवर ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था।
इस कार में स्टाइलिश लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको डिज़ाइन आकर्षक, फीचर्स जबरदस्त और दमदार परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। अगर आप भी suv लेने का प्लान बना रहे है जो सबसे यूनीक और जबरदस्त फीचर वाली हो तो SUV फ्रोनक्स एकदम बढ़िया चॉइस है.आइए जानते है इसके फीचर और प्राइस :
फीचर है बहुत बढ़िया :
मारुती सुजुकी की SUV फ्रोनक्स आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है। इसके रुग्गड़ और फ्यूचरिस्टिक लुक्स ने इसे बलेनो से अलग बना दिया है। Nexa की सिग्नेचर डिज़ाइन लैंग्वेज और डायनामिक कर्व इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
क्रोम के इन्सर्ट, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फोग लैंप और टेल लैंप जैसे फीचर्स ने इस गाड़ी को एक प्रीमियम और स्टाइलिश लुक दिया है।
परफॉरमेंस है बहुत ही सुपर :
फ्रांस इंजन के मामले में बहुत पावरफुल कार है। इस कार में दो पेट्रोल इंजन दिए गए है। जिसमे पहले में 1 लीटर का टर्बो चार्ज बूस्टर जेट इंजन दिया गया है। अगर बात करें इस इंजन में 99 bhp की पावर और 150 Nm का पीक टार्क उत्पन्न होता है। इस कार में CNG वैरिएंट भी दिया गया है, जिसके अनुसार इसमें 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। यह इंजन 76 bhp की पावर और 98 Nm का पीक टार्क उत्पन्न करता है।
कीमत है बजट फ़्रेंडली :
मारुती सुजुकी की कीमत भारत में मात्र 7.51 लाख रुपए से शुरू होती है, और इसके टॉप टॉप वैरिएंट की कीमत मात्र 13.03 लाख रुपए है। यह कार 13 भिन्न-भिन्न वैरिएंट में मिलती है।