Maruti Motors आए दिन अपनी कारों को अपडेट करते रहती है, ऐसे में इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए उन्होनें अपनी मोस्ट पोपुलर कार Maruti Brezza SUV को लांच कर दिया है यह कम बजट में जबरदस्त लुक के साथ मिलती है। अगर बात करें इस कंपनी की तो इस कार में न्यू टेक्नोलॉजी और सेगमेंट का काफी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते है Maruti Suzuki Brezza एसयूवी के फीचर्स और इंजन कपैसिटी के बारे में :
Maruti Suzuki Brezza के फीचर भी है अलग :
Maruti Suzuki Brezza में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग्स जैसे कई ब्रांडेड फीचर्स भी दिए गए है।
इंजन है पावरफुल:
Maruti Suzuki Vitara Brezza एसयूवी (Subcompact SUV) के पेट्रोल वेरिएंट्स में 1.5-लीटर का K15B इंजन दिया गया है। यह इंजन 101 PS (पावर) और 136 Nm (टॉर्क) जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
इसके सीएनजी (CNG) वर्जन में इसी इंजन का उपयोग किया जाता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है।
इस कार का माइलेज :
Maruti Suzuki Vitara Brezza के विभिन्न वेरिएंट्स में अलग-अलग माइलेज हैं। यहाँ विभिन्न वेरिएंट्स के अनुसार इसकी माइलेज की जानकारी है:
Maruti Suzuki Brezza MT (मैनुअल ट्रांसमिशन) के वेरियंट में :
LXi, VXi – 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर (एलएक्सआई और वीएक्सआई)
ZXi, ZXi+ – 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर (जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+)
Maruti Suzuki Brezza AT (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन):
VXi, ZXi, ZXi+ – 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर (वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई+)
Maruti Suzuki Brezza CNG MT (CNG + मैनुअल ट्रांसमिशन):
LXi, VXi, ZXi – 25.51 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम (एलएक्सआई, वीएक्सआई, और जेडएक्सआई)
इस कार की कीमत है बढ़िया :
Maruti Suzuki Brezza suv की कीमत 8.29 लाख रुपये से है और इसकी कीमत 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक होगी।