Ampere की गाड़िया अपने लुक और जबरदस्त फीचर के लिए जानी जाती है. अगर बात करें Ampere Zeal EX की तो यह प्रीमियम व बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की बहुत मांग चल रही है व इसको लोग खरीदने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे है आखिर क्या है इस स्कूटर में खास आइये जानते है :
रेंज और स्पीड है जबरदस्त:
Ampere Zeal EX 120 से 125 किलोमीटर की रेंज देती है. यह गाडी (Ampere Zeal EX ) 55kmph की टॉप स्पीड देती है. इसमें ((Ampere Zeal EX) 1200W की पावरफुल BLDC मोटर दी गयी है जिसमें लिथियम-आयन बैटरी दी गयी है जो 5-6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
फीचर है इस प्रकार :
Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी आधुनिक फीचर देखने को मिलते हैं जिससे यह मोस्ट प्रीमियम स्कूटर की केटेगरी में शुमार है। Ampere Zeal EX में आपको एक लार्ज स्क्रीन, डिस्क ब्रेक, USB चार्जर, रिमोट स्टार्ट, पुश स्टार्ट, राइडिंग मोड आदि फीचर भी दिए गए है। अगर आप भी बजट फ़्रेंडली और यूनीक स्कूटर चाहते है जो आधुनिक फीचर से लैस है तो यह स्कूटर आपके लिए परफेक्ट चॉइस है।
यह पढ़ें: मार्केट में तहलका मचाने के लिए आ रही है नई Hyundai Creta, इंजन और फीचर्स की जानकारी आई सामने…
आइए जानते है इस गाड़ी की कीमत :
अगर बात करें Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसकी ऑन रोड कीमत 1 लाख 3 हजार तीन सौ अठारह रुपए है। अगर आप इसे खरीदने का सपना देख रहे है पर बजट की वजह से रुके हुए है तो घबराइए मत आप इसे मात्र 25000 के डाउन पएमेट पर खरीद सकते है। इसके बाद आपको 48 महीनों तक प्रति माह 2252 रुपए की किस्त चुकानी होगी।
अन्य गाड़ियों से कैसे अलग है यह स्कूटर ?
Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य गाड़ियों से अलग और हटके है, इस स्कूटर की परफॉरमेंस काफी बढ़िया है। इतनी कम कीमत यह स्कूटर बाकी अन्य स्कूटरों की तुलना में बहुत ढ़िया है। अगर आप भी प्रीमियम व अच्छी-परफॉरमेंस वाले स्कूटर की तलाश में है तो यह बेहतर चॉइस है।