क्या आपने भी कभी कल्पना की है कि अब एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करने के लिए फ्लाइंग टैक्सी का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर न तो आपको बता दे, एक ऐसी ही टैक्सी आने वाले समय में इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकती है। इसके लिए तैयारी जोड़ी से चल रही है।
हाल में ही देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमें उड़ने वाली टैक्सी की झलक दिखाई है। साथ ही बताया कि इस टैक्सी को IIT मद्रास के छात्रों ने बनाया है।
पोस्ट को किया शेयर
जैसा कि हम सभी को पता है आनंद महिंद्रा खुद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह खुद हर समय सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से आनंद महिंद्रा सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें फ्लाइंग टैक्सी की इच्छा रख दिखाई गई है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि से काफी जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने आईआईटी मद्रास की तारीफ करते हुए लिखा कि यहां दुनिया के मोस्ट एक्साइटिंग और एक्टिव इनक्यूबेटर्स बन रहे हैं। हमें आईआईटी मद्रास का धन्यवाद करना चाहिए, यहां पूरे भारत से तेजी से इनक्यूबेटर्स सामने आ रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि हमारे देश में आने वाले समय में इनोवेटर्स की कोई कमी देखने को नहीं मिलने वाली है।
क्या क्या होंगे फीचर्स
अगर लॉन्च होती है तो यह भारत की पहली फ्लाइंग टैक्स होने वाले हैं। इस फ्लाइंग टैक्सी में दो लोग आसानी से यात्रा कर सकते हैं। फ्लाइंग टैक्सी सिंगल चार्जिंग में 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाया गया है कंपनी ने इस फ्लाइंग टैक्सी की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा इसके लॉन्चिंग डेट कॉफी ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: