Apple Electric Vehicle: सेल्फ ड्राइविंग कार हुई लांच, सामने आई लॉन्च डेट, जानें…

Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

एप्पल कंपनी भारत में ही नही पूरे विश्व में अपने ब्रांडेड मोबाइल, हेडफोन और वॉच जैसे उपकरण के कारण प्रसिद्ध हैं। आपके कम्पनी के मालिक स्टीव जॉब्स बहुत ही लोकप्रिय है, अपने सेक्टर के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। इनकी एप्पल आईफोन, आईपैड एयर पोड्स ईत्यादि बहुत ही लोकप्रिय है।

अब एप्पल कम्पनी अपना कदम फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बढ़ा रही हैं. एप्पल की इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार सिर्फ भारत के ही लोग नही बल्कि पूरे विश्व के लोग इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं आइए जानते हैं इसकी लॉन्चिंग डेट और फीचर्स के बारे में 

एप्पल की यह इलेक्ट्रिक कार बिना किसी ड्राइवर से चलेगी. यह कार ड्राइवरलेस कार होने की वजह से यह पूरा सेंसरों पे टिका होगा और अब लोग बैठे बैठे अपने कार को कंट्रोल कर पाएंगे। जिससे स्टेयरिंग पकड़ने, अगल बगल घुमाने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसी कार हमारे एलेन भैया भी उतार चुके है जो अपने सेक्टर में बहुत मजबूती से बने हैं, एलेन मस्क की गाड़ी एक बार मून से हैक हो गई थी जो बहुत ही वायरल हो गई थी।

Apple electric car
Apple electric car

इंडिया के सड़क मंत्री और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने एक बार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ड्राइवरलेस कार के बारे चर्चा की और बोला मैं इंडिया में ड्राइवलेस को उतना छूट नहीं दूंगा क्योंकी अगर गाड़िया ऑटोमेटिक हो गई तो ड्राइवर लोग बेरोजगार हो जायेंगे। और वैसे भी भारत में बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं। 

लेकिन भारत के लोग दिखावे के लिए  जैसे एप्पल के प्रोडक्ट खरीदते हैं वैसे शायद इसका भी क्रेज भारत में देखने को मिले क्योंकि इंडिया में फर्श से लेकर शीर्ष तक जाने में सिर्फ लोगों का लोकप्रयीता की बस अवश्यकता होती हैं।

इस कार में अलॉय व्हील और एलईडी हेड लाईट और टेल लैंप, और इसमें शायद टेस्ला की कारों की तरह गेम्स मोड भी देखने को मिल सकते हैं।

इसमें टच स्क्रीन डसप्लेड. एप्पल कम्पनी शायद इसमें एप इंस्टालेशन का भी ऑप्शन दे सकती है, जो आपको आपकी कार की कंडीशन से अवगत कराते रहेंगे। यह कार जिस दिन भी लॉन्च होगी उस दिन बहुत ही ज्यादा सुर्खियां बटोरेगी।

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment