तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए ऑटो सेक्टर की पुरानी कंपनी बजाज भी इस मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने में लगी हुई है। ऐसे में कंपनी ने बजाज चेतक का नया वेरिएंट को एक बार फिर से अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसमे आपको अब तक के लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं।
कंपनी ने बजाज चेतक नया वेरिएंट का नाम 2901 के साथ लॉन्च किया है जिससे पांच अट्रैक्टिव कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा इसके डिजाइन पर भी विशेष तौर पर नजर रखी गई है।
Bajaj Chetak 2901 updated Version
नया चेतक 2901 वैरिएंट मौजूदा 2 बजाज चेतक वैरिएंट चेतक अर्बन और चेतक प्रीमियम से जुड़ता है। ये 2.9 kWh और 3.2 kWh बैटरी पैक से लैस हैं, जबकि रेंज क्रमशः 113 किमी. और 126 किमी. है। दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी. प्रति घंटा है। चेतक अर्बन वैरिएंट 1.23 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, चेतक प्रीमियम की कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू होती है।
स्कूटर में मिलते हैं ये नए फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर्ड डिजिटल कंसोल, एलॉय व्हील्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा स्कूटर में कुछ स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं, जिसमें हिल होल्ड असिस्ट्स, रिवर्स, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड शामिल है। इसके अलावा स्कूटर में कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी मिलती है।
अगर कीमत की बात करे तो कंपनी का यह मॉडल सबसे किफायती इलेक्ट्रिक मॉडल है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 95998 रुपए है जिसका मुकाबला TVS आईक्यूब, एथर रिज्टा और ओला S1 रेंज से होगा।
यह भी पढ़े