तेजी से बदलते समय के साथ ऑटो इंडस्ट्री में भी काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। इस इंडस्ट्री में नए-नए एडवांस इलेक्ट्रिक वाहन के साथ पहले जैसे वाहन को भी लॉन्च किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप कोई सस्ती फोर व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।
इस पोस्ट में बजाज कंपनी के द्वारा लांचर छोटे कार के बारे में बात करने वाले हैं जिसमे आपको काफी एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाता है। इस कार का नाम Bajaj Qute RE60 है और इसे पॉपुलर कंपनी बजाज में ऑटो सेक्टर में लॉन्च किया है।
Bajaj Qute RE60 Four Wheeler
यह ऑटो इंडस्ट्री की सबसे सुरक्षित और सस्ती फोर व्हीलर में से एक है। इसकी सवारी थ्री व्हीलर से काफी सुरक्षित माना जाता है। ऐसे छोटे से कार का कुल वजन मात्र 400 किलोग्राम की है। इसके डिजाइन और लुक कंपनी ने काफी अट्रैक्टिव बनाया है। यह कार्टून लोगों के लिए काफी बेस्ट है जो कम बजट के साथ फोर व्हीलर खरीदने का सपना रखते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस Bajaj Qute (RE60) मे 216.6cc का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.1PS पावर और 18.9Nm टॉर्क जनरेट करता है. बजाज ने इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में यह 35 किमी Km/Litre और CNG मोड में 45 Km/Litre का माइलेज देगी जबकि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे के देखने को मिल जाती है।
इस कार में Hard टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है। यह कार काफी कम दाम में अच्छे फीचर्स Provide करती है। तो वही इसका बूट स्पेस 20 लीटर की है। बाकी और भी कई सारे स्मार्ट फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
कीमत क्या है
इसे आप अपना मात्र 3.61 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर बना सकते है। इसके अलावा कीमत कम होने के बावजूद भी इसे सस्ते में खरीदने के लिए आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की सुविधा बना रखी है.
यह भी पढ़ें
- आ गया सबका बाप! Hyundai की नई लोकप्रिय कार सबकी बोलती करेगा बंद, जानें क़ीमत
- 1 लाख के बम्पर डिस्काउंट में Tata Nexon, जानें किस वेरिएंट पर मिल रही कितनी छूट
- 60kmpl माइलेज के साथ आया Hero का नया स्कूटर, जानें डिटेल्स