पिछले एक दो सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है। फिलहाल इस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड देखी जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की भर्ती डिमांड को देखते हुए हाल में ही स्टार्टअप कंपनी BGauss Electric ने एक शानदार स्कूटर को लॉन्च किया है जिसमे आपको काफी बेहतरीन रेंज देखने को मिल जाता है। कंपनी ने BGauss RUV 350 Electric Scooter नाम से लॉन्च किया है।
BGauss RUV 350 Electric Scooter
कंपनी की ओर से लांच किया गया यह एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जिसमें आपको बेहतरीन रेंज के अलावा स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसके डिजाइन को भी कंपनी ने काफी अट्रैक्टिव देने की कोशिश की है ताकि ग्राहक को जल्दी अपनी और आकर्षित कर सके।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की LFP बैटरी भी दी गई है जिसके साथ आपको 75 kmph की टॉप स्पीड देता है और सिंगल चार्ज में 120 किमी तक की रेंज देने सक्षम है। इसके बैटरी को मात्र चार से पांच घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
काफी सारे फीचर्स से है लैश
कंपनी की ओर से इस स्कूटर के 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। नया वेरिएंट में 5 इंच TFT डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, राइड स्टैट्स, टर्न बाई टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा रिवर्स मोड, हिल होल्ड क्रूज कंट्रोल, 16 इंच अलॉय व्हील, टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन शॉक अब्सॉर्बर सस्पेंशन भी दिए गए ।
कीमत क्या होगी
वैसे यह कंपनी का एक प्रीमियम और एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत कंपनी ने 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। इसके टॉप वैरियंट में जाने पर आपको डेढ़ लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।