समय के साथ पेट्रोल और इंधन की बचत को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना शुरू कर दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपनी ev को मार्केट में लॉन्च किया है, अभी हाल ही में mg ने अपनी comet ev को मार्केट में लॉन्च किया था।
यह अपनी किफायती कीमत और प्रीमियम क्वालिटी को लेकर काफी चर्चा में रही। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए mg ने comet ev को काम कीमत पर लॉन्च किया है, आइए जानते है इस गाड़ी की कीमत और इसके जुड़े कुछ अलग-अलग फीचर के बारे में:
कार की बैटरी और परफॉरमेंस है बढ़िया :
MG कॉमेट EV में 17.3 kwh की बैटरी है। इस कार में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर है। अगर बात करें इसके पॉवर और टॉर्क की तो इसमें आपको 42 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क उत्पन्न करने की क्षमता है।
तीन प्रमुख प्रकार के ड्राइविंग मोड आपको MG Comet EV में देखने को मिलते है जो क्रमश इस प्रकार है : इको, नॉर्मल और स्पोर्ट। यह कार 8.5 सेकंड में 60 किलोमीटर की स्पीड देखने को मिलती है। यह कार 230 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।
महंगी कार के फीचर को भी देगी टक्कर:
अगर बात करें mg की comet EV की तो इसमें आपको मिनिमलिस्ट और स्मॉल डिज़ाइन देखने को मिलता है। इस ev की बॉडी स्मूथ और एयरोडायनामिक है साथ ही इसमें आपको LED हेडलाइट, टेल लाइट मिल जाती है। इस कार में MG का लोगों काफी क्रिएटिव तरीके से दिया गया है। इस कार के तीन वैरिएंट मार्केट में लॉन्च किए गए है। इस कार का इंटीरियर भी बहुत बढ़िया और मॉडर्न है।
कॉमेट EV बजट फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में दो डोर, हैचबैक डिज़ाइन है। इस कार का लुक बाकी दूसरी कार के मुकाबले बहुत ही अलग और युनीक है साथ ही इसके फीचर भी वुमन फ़्रेंडली है।
कीमत है किफायती :
इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत लगभग 6.99 लाख रुपए है। जिसे आप 300000 का डाउन पेमेंट देकर ले सकते है।साथ ही मात्र 7 हज़ार की emi के द्वारा अपने घर ला सकते है।