निशान ने भारत में हाल ही में अपनी तीन पॉपुलर एक्सयूवी x trail, Qashqai और Juke जैसी लक्जरी और प्रीमियम लुक की शोकेश किया हैं. इनकी रोड टेस्टिंग अभी बाकी है इसके बाद इसे लॉन्च किया. X trail की इंटीरियर और ग्राफिक्स की तो जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं. इस कार की ग्राफिक्स और लुकिंग के तरफ लोग बहुत आकर्षित हो रहे हैं. कार्स के डिजाइन को लेकर ही निशान कम्पनी प्रसिद्ध हैं। आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में
Nishan x-trail
निशान कम्पन के द्वारा फोर व्हीलर सेगमेंट में निशान एक्स ट्रेल धूम मचाने के लिए लॉन्च हो गई हैं. यह गाड़ी creta जैसे कारों को पीछे छोड़ देगी ऐसा विशेषज्ञों का खाना हैं। क्योंकि गाड़ी बहुत ही ज्यादा प्रीमियम लुक और क्वालिटी के साथ लॉन्च हुई हैं।
दमदार इंजन हैं इस x trail में
Nishan x trail में 1.5 लीटर की पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. यह आपको तीन ऑप्शन में देखने को मिलेगा माइल्ड, हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड जैसे ऑप्शन में देखने को मिलेगा। यह इंजन आपको 204 पीएस की पावर और यह 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहेगा. इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 170 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इसमें पावरफुल इंजन होने के कारण यह 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा जो फोर व्हीलर सेगमेंट में एक बड़ी कामयाबी हैं।
कीमत और फीचर्स
निशान एक्स ट्रेल आपको पांच सीटर और सात सीटर दो ऑप्शन में देखने को मिलेगा. इसमें आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले और इंट्रूमेंट काल्स्टर देखने को मिलेगा और अन्य फीचर्स में साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर व एक्स ट्रेल में ADS ( adwance driver asistment system) , छः एयरबैग के साथ हाई टेक सेफ्टी इक्विमेंट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसकी कीमत और एक्सयूवी की तुलना में अधिक होगी लगभग इसकी कीमत 40 लाख आंका गया है जो कि फॉर्च्यूनर कार से कम हैं. चुकी Fortuner कार की तुलना में यह कार काफी ज्यादा प्रीमियम हैं। यह कार एक्सयूवी सेगमेंट में creta जैसी xuv कारो की छक्के छुड़ा देगी. अगर लोगों का बजट ज्यादा रहा तो इस कार की तो नइया पार हैं समझो।