अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है। ऐसा इसलिए क्योंकि 31 मार्च 2024 के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाले सब्सिडी को सब कर काम करने जा रही है।
जैसा की आप सबको बता दें केंद्र सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) के तहत सब्सिडी दी जा रही है। लेकिन भारत सरकार अब इस स्कीम की जगह एक नई स्कीम लॉन्च करने वाली है जिसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) कहा जा रहा है। इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिलने वाले सब्सिडी में कटौती की जा सकती है।
31 मार्च तक करे ईवी की खरीददारी
अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का शौक रखते हैं तो आप देर ना करते हुए इसी महीने के 31 मार्च तक खरीदने हैं तो आप इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाले सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद अब खरीदने पर मिलने वाले सब्सिडी में भारी कटौती किए जाने की उम्मीद है।
दरअसल, सरकार साफ कर चुकी है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर FAME-II स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक या फंड अवेलेबल रहने तक दी जाएगी।
अभी मिल रही है 30,000 रुपये तक की सब्सिडी
आपको बता दे फिल्हाल फेम 2 सब्सिडी के तहत इलेक्ट्रिकल व्हीकल खरीदने पर अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अधिकतम 30,000 रुपये और इलेक्ट्रिक कार पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. हालांकि, यह सब्सिडी अब 31 मार्च 2024 तक रजिस्टर होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही उपलब्ध होगी।
2023 में 15.3 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकीं
जानकारों का कहना है कि सरकार की तरफ से दिए जाने वाले सबसे देखकर चलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है। अगर आंकड़े की बात करे तो 2023 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कूल सेल्स 15.30 लाख यूनिट तक पहुंच गई थी, जबकि 2022 में यह 10.2 लाख यूनिट थी।
यह भी पढ़ें: