60kmpl माइलेज के साथ आया Hero का नया स्कूटर, जानें डिटेल्स

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

भारतीय ऑटो बाजार में फोर व्हीलर के साथ-साथ टू व्हीलर की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ गई है। इस टू व्हीलर इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक के साथ स्कूटर को भी लॉन्च किया जा रहा है।

वैसे आज इस लेख में हीरो कंपनी के द्वारा लांच एक दमदार स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम Hero Maestro Edge 125 है। यह स्कूटर 125cc वाले इंजन सेगमेंट में शामिल है। अब इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं।

Hero Maestro Edge 125 Two Wheeler

यह कंपनी के द्वारा लांच किया गया एक बेहतरीन और शानदार स्कूटर है जिसकी रेंज सबसे दमदार है। यह 1 लीटर पेट्रोल के साथ करें 60 से 65 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से कवर कर सकती हैं।

इसे कंपनी ने पूरी तरह से नया शार्प लुकिंग हेडलैंप, नया स्पोर्टी ड्यूल टोन स्ट्राइप पैटर्न, मास्क्ड विंकर और नए प्रिज़्मेटिक डिजाइन में लॉन्च किया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इसमें XSens Technology’ के साथ 124.6cc BS 6-कॉम्पलिएंट प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्ट इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9बीएचपी का पावर आउटपुट और 5500 आरपीएम पर 10.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है।

वही अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पहला प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हीरो कनेक्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाता है।

कीमत क्या है

अगर ऑफिस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके शुरुआती एक्स शोरूम कीमत कीमत अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। Drum ब्रेक वाले बेस वैरिएंट की कीमत ₹85,480 से शुरू होती है, जबकि Disk ब्रेक और Hero के ‘कनेक्ट’ ऐप टेक्नोलॉजी जैसे कनेक्टेड फीचर्स वाले टॉप वैरिएंट की कीमत ₹95,107 तक जाती है।

I'm passionate to provide you fresh and authentic content regularly. I always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in automobile fields. Feel free to contact : [email protected]

Leave a Comment